RGA न्यूज़
वीकली लाकडाउन के पहले दिन शनिवार को सब्जियों की बिक्री कम हो गई है।
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में कमी और वृद्धि नहीं हुई है। साप्ताहिक बंदी के कारण बिक्री में करीब 15 से 20 फीसद की गिरावट हुई है। रविवार को बिक्री में और कमी होगी।
प्रयागराज, दो दिनों की साप्ताहिक बंदी की वजह से शनिवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री में करीब 20 फीसद की गिरावट हुई है। बंदी के कारण पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरीकेडिंग कर दिए जाने से फुटकर व्यापारी और ग्राहक सामान्य दिनों की तरह मंडी नहीं पहुंच सके, जिससे बिक्री में गिरावट हुई। बहरहाल, सब्जियों के दाम यथावत रहे।
कल भी सब्जी की कम बिक्री की उम्मीद
रविवार को सब्जी की बिक्री और कम होने की उम्मीद है। बिक्री में कमी होने से हरी सब्जियों के बर्बाद होने का भी खतरा रहता है। इधर, खेतों में हरी सब्जियों का उत्पादन अधिक होने से मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ गई तो हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट भी हुई है। इससे शनिवार को भी नेनुआ, भिंडी 10-10, खीरा आठ से 10, बैगन 12 रुपये, करैला 10 रुपये और टमाटर 18 से 20 रुपये किलो बिका। कद्दू, लौकी के दाम छह-सात रुपये से लेकर आठ-नौ रुपये किलो, परवल 15-16 और चौरा का दाम भी कमोवेश 15-16 रुपये किलो रहा। फुटकर में भिंडी और नेनुआ 20 रुपये किलो, परवल 40 रुपये, लौकी 10 से 20 रुपये, कद्दू 20 रुपये किलो हो गया है।
मुंडेरा सब्जी व फल व्यापार मंडल अध्यक्ष ने यह कहा
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारण हरी सब्जियों के खेतों में बर्बाद होने से रेट बहुत ज्यादा बढ़ गए थे। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में कमी और वृद्धि नहीं हुई है। साप्ताहिक बंदी के कारण बिक्री में करीब 15 से 20 फीसद की गिरावट हुई है। रविवार को बिक्री में और कमी होगी।