![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_07_2021-prt_chunav55_21817679_134644497.jpg)
RGA न्यूज़
प्रतापगढ़ प्रशासन ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप लगा हंगामा किया गया
।प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा ब्लाक में मतदान के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े।
प्रयागराज, यूपी ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा ब्लाक में मतदान के दौरान सपाइयों ने हंगामा कर दिया। कुछ सदस्य अपने मतदान को दूसरे के द्वारा फर्जी तरीके से डाल दिए जाने की शिकायत करते हुए आक्रोशित हो गए। सदर ब्लाक की प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे।
पुलिस ने हवा में चलाई गोली, आंसू गैस के छोड़े गोले
आसपुर देवसरा ब्लाक में चल रहे मतदान के दौरान दोपहर करीब एक बजे हंगामा के दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्हें दौड़ाया। इस पर उधर से लोग ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस पर पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे हंगामा कर रहे लोग वहां से भागे। इसके बाद पुनः मतदान शुरू हो गया। एडीएम शत्रुघ्न वैश्य के साथ पुलिस व पीएसी के जवान मौके पर डटे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर जिले के सदर ब्लाक की प्रत्याशी शेषा देवी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर मतगणना में धांधली की आशंका जताई है। उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लगातार प्रशासन उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहा है। ऐसे में उन्हें निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद नहीं है । इसलिए प्रेक्षक की मौजूदगी में मतगणना कराई जाए