तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार होंगी सीएचसी, जानिए क्या किए जा रहे इंतजाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

 तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार होंगी सीएचसी

जिले में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पुराने भवनों में विद्युत व्यवस्था भी बेहद लचर है। अब स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय समेत प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली व्यवस्था बेहतर करने की कवायद कर रहा है।

बरेली, जिले में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पुराने भवनों में विद्युत व्यवस्था भी बेहद लचर है। अब स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय समेत प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली व्यवस्था बेहतर करने की कवायद कर रहा है। इसकी एक अन्य वजह यह भी है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग शासन के पास एस्टीमेट भेज चुका है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि विभागीय स्तर से सभी तय किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलग-अलग एस्टीमेट बनाकर शासन को डिमांड भेजी गई है। मुख्यालय से एस्टीमेट अप्रूवल के साथ ही बजट मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

आक्सीजन प्लांट की वजह से जरूरी बेहतर व्यवस्था

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की काफी किल्लत हुई थी। इस बार पांच प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 330 लीटर के आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जहां ये प्लांट लग रहे हैं, वहां केंद्रों की बिजली व्यवस्था और अंदरूनी वायरिंग व उपकरण आदि की गुणवत्ता बेहतर होनी जरूरी होगी। क्योंकि आक्सीजन प्लांट के लिए हैवी लोड वाले कामर्शियल मीटर लगेंगे। ऐसे में बिजली सप्लाई के दौरान वायरिंग और उपकरण ज्यादा लोड से फुंके नहीं, इसलिए बिजली उपकरण और वायरिंग आदि बदली जाएंगी।

बजट मिलते ही इन चार सीएचसी पर होगा काम 

जिले में चयनित प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व के आदेश के अनुपालन में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। जिले के बहेड़ी, फरीदपुर, क्यारा और नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त होना जरूरी है। यहां बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन से बजट मांगा गया है। बजट मिलते ही यहां सामुदायिक केंद्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके साथ ही अन्य सीएचसी और पीएचसी पर भी बिजली वायरिंग व अन्य जरूरी सुधार कराए जाएंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.