बरेली में बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर अभियंताओं का फूटा आक्रोश, बोले- नकारात्मक कार्यप्रणाली से बीमार हो रहे अभियंता

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर अभियंताओं का फूटा आक्रोश

जिले में पिछले कुछ समय से निर्बाध बिजली आपूर्ति न हो पाने का ठीकरा विद्युत अभियंताओं ने महकमे के शीर्ष अधिकारियों पर फोड़ा है। आनलाइन मासिक बैठक में बरेली मंडल यानी जिले के अलावा पीलीभीत शाहजहांपुर और बदायूं के अभियंता आनलाइन शामिल हुए थे।

बरेली, जिले में पिछले कुछ समय से निर्बाध बिजली आपूर्ति न हो पाने का ठीकरा विद्युत अभियंताओं ने महकमे के शीर्ष अधिकारियों पर फोड़ा है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के बैनर तले अहम विषयों एवं समस्याओं के समाधान हेतु आनलाइन मासिक बैठक में बरेली मंडल यानी जिले के अलावा पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के अभियंता आनलाइन शामिल हुए थे।

बैठक में अधिकतर इंजीनियरों ने शिकायत करते हुए कहा कि रोजाना मीटिंग, ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग एवं अत्यधिक फिजूल के रिपोर्ट बनाने से जमीन पर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का काफी समय बर्बाद होता है। इसका कोई सकारात्मक परिणाम भी सामने नहीं आता। ऐसे में जरूरी है कि मीटिंग एवं अन्य रिपोर्ट के कार्यों को जमीन पर कार्य करने वाले अभियंताओं से सीमित रूप में जोड़ा जाए एवं कार्य करने हेतु और समय दिया जाए।

बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए संसाधन भी नहीं 

बैठक में ही अभियंताओं ने निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए जरूरी संसाधनों की कमी होने की भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अभियंताओं को कई संसाधनों की जरूरत होती है। लेकिन जरूरी मेटेरियल की उपलब्धता, प्रत्येक मेंटीनेंस या रिपेयर काम के लिए टेंडर एवं अन्य सुझावों पर प्रबंधन ने प्रभावी निर्णय नहीं ले जा रहा है। जिससे आमजन को उचित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अभियंताओं पर भी अत्यधिक मानसिक तनाव झेलना मजबूरी बन रहा है।

नकारात्मक कार्यप्रणाली से बीमार हो रहे अभियंता

अभियंताओं ने बताया कि बिजली महकमे की कार्य प्रणाली वर्तमान में सकारात्मक नहीं है। अभियंता प्रतिदिन मानवीय अधिकारों के हनन को झेल रहा है। साप्ताहिक विश्राम नहीं मिल रहा, अभियंताओं को रोज अत्यधिक कार्य के तले दबाया जा रहा है। इस वजह से कई अभियंता गंभीर स्वास्थ्य शिकायतों से परेशान हैं। जिससे एक तरफ उनके परिवार को दिक्कत होती है, वहीं विभाग की कार्य दक्षता भी प्रभावित होती है। जबकि सही मानव संसाधन की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण द्वारा विभाग के सभी कार्यों को चरणबद्ध कर सकारात्मक रूप दिया जा सकता है।म

रमीटिंग में क्षेत्रीय सचिव रंजीत चौधरी, शाखा सचिव शाहजहांपुर, शाखा सचिव पीलीभीत, शाखा सचिव बदायूं, शाखा सचिव बरेली के साथ इंजिनियर अभिषेक राय, वीपी अग्रवाल, पंकज भारती, कुमार विकल्प, केके गंगवार, मोहित, आनंद बाबू, सतीश जयसवाल, नील, विपुल शुक्ला, नीरज यादव, पारस रस्तोगी, अभिषेक सिंह, सत्यार्थ गंगवार, रजित कुमार। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.