![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-crime_in_meerut_21738904_7.jpg)
RGA न्यूज़
कोतवाल सदर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है
मृतका के भाई प्रेमबाबू पुत्र शिवरतन निवासी काशीपुर थाना अयाना जिला रूरा ने बहन की मौत पर अपने बहनाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसका बहनोई आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट कर मायके से रुपये लाने को कहता था
कानपुर, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदार दरवाजा में दबंगों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने विवाहिता के कपड़े फाड़ दिए। पीडि़तों ने कोतवाली में मामले का शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में वृद्ध ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। उसी दौरान नामजद पड़ोसी आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडों से प्रहार कर पिता पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब वृद्ध का पुत्र बचाव करने आया तो दबंगों ने तमंचे की बट उसके सिर पर मार दी, जिससे वह हो गया। दबंगों ने उसकी पुत्री के साथ छेडख़ानी करते हुए कपड़े फाड़ दिए। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए, आते देख आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। कोतवाल सदर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।