महोबा में खाने बनाते समय बड़ा हादसा, रसोई गैस सिलिंडर फटने से महिला की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

सूपा गांव में रसोई गैस सिङ्क्षलडर में हुए विस्फोट के बाद मौके पर जुटे लोग।

महिला ने मदद के लिए आवाज दी और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। अचानक सिलिंडर में तेज धमाका हो गया। तेज आवाज सुन कर बच्चे डर गए और घर से बाहर की ओर भागे। पड़ोसियों का और परिवार के अन्य सदस्यों का वहां मजमा लग गया

कानपुर, महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव में शनिवार सुबह खाना बनाते समय रसोई गैस सिलिंडर फट गया। उसकी चपेट में आकर 32 वर्षीय मिथिला की मौके पर मौत हो गई। सिलिंडर फटने से उसका शव भी क्षतविक्षत हो गया और मांस के लोथड़े कमरे में इधर उधर बिखर गए।

सूपा के होड़ीदारा मोहल्ला निवासी दशरथ के चार भाई हैं। सभी अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। शनिवार को दशरथ खेत पर गया था। घर पर 32 वर्षीय पत्नी मिथिला खाना बना रही थी। उसके तीनों बच्चों में 12 और दस वर्षीय लड़का, तथा छह साल की पुत्री सभी कमरे के बाहर खेल रहे थे। अचानक रसोई गैस सिलिंडर में लीकेज होने से उसमें आग लग गई। महिला ने मदद के लिए आवाज दी और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। इसी बीच अचानक सिलिंडर में तेज धमाका हो गया। तेज आवाज सुन कर बच्चे डर गए और घर से बाहर की ओर भागे। पड़ोसियों का और परिवार के अन्य सदस्यों का वहां मजमा लग गया। गंभीर रूप से झुलसने से मिथिला की मौके पर ही मौत हो गई। सिलिंडर में विस्फोट के कारण उसका शव काफी क्षतविक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पति भी घर पहुंचा। इधर जानकारी पर पहुंची दमकल टीम की और ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग लगने से गृहस्थी का सामान भी उसी में जल गया। चरखारी कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पांडेय ने बताया कि वह मौके पर गए थे, सिलिंडर फट जाने से उसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई, उसका शव भी काफी क्षतविक्षत हो गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.