ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए बच्ची को पटरी पर लिटाया और चली गई बाबा-पौत्री की जान

harshita's picture

RGA न्यूज़

दो माह की बच्ची को ट्रेन की सीटी सुनाने लाया था बाबा।

फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास घटना देखकर भीड़ आवाक रह गई। ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए बाबा दो माह की मासूम बच्ची को लेकर आया था और फिर पटरी पर लिटा दिया था। ट्रेन आने पर उसे हटाते समय दोनों की कटकर मौत हो गई।

फर्रुखाबाद, भले ही विज्ञान के बूते देश ने कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो लेकिन आज भी अंधविश्वास में लोग जान दांव पर लगा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह बाबा-पौत्री की जान चली गई। ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए दो माह की बच्ची को लेकर आए बाबा ने पटरी पर लिटा दिया फिर ट्रेन आने पर पटरी से हटाते समय दोनों की जान चली गई। घटना देखने वाले भी आवाक रह गए और मौके पर पहुंचे स्वजन बिलखते रहे। 

कमालगंज के फतेहउल्लाहपुर गांव निवासी जितेंद्र जाटव की दो माह की पुत्री दुर्गा जन्म से कुपोषण का शिकार थी। लगातार इलाज के बाद जब वह उसमें कोई सुधार नहीं दिखा तो स्वजन झाड़-फूंक के चक्कर मे पड़ गए। झाड़-फूंक करने वाले किसी भगत ने सलाह दी कि बच्ची को ट्रेन की सीटी सुनाओ तो वह ठीक हो जाएगी। इस पर शनिवार भोर पहर करीब तीन बजे जितेंद्र जाटव अपने 45 वर्षीय चाचा प्रताप जाटव के साथ बाइक से दो माह की दुर्गा को लेकर कमालगंज स्टेशन पर पहुंचा। उस समय रेलवे क्रॉसिंग बंद थी तो बाबा प्रताप दुर्गा को गोद में लेकर रेलवे फाटक के पास खड़ा हो गया। ट्रेन को आता देख उसने दुर्गा को रेल पटरी पर लिटा दिया। ट्रेन के चालक ने हार्न बताया तो तेज सीटी की आवाज सुनते ही प्रताप तेजी से बच्ची को उठाने लगा। लेकिन, इससे पहले गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आकर बाबा और पौत्री की मौत हो गई।

चाचा और बेटी की मौत का मंजर देखकर जितेंद्र सहम गया और सिर पर हाथ रखकर वहीं बैठ गया। कुछ देर बाद सूरज की किरण फूटी तो आसपास के लोग भी आ गए। घटना की जानकारी पर सभी अवाक रह गए, इसके बाद जितेंद्र घर जाकर सूचना दी। मृतक प्रताप की पत्नी सुमन तथा भाई दयाराम व दुर्गा की मां नीलम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर यूपी 112 पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रताप दो भाई हैं और उसके चार बच्चे हैं। पुलिस की सूचना पर जीआरपी के उपनिरीक्षक विकास यादव भी पहुंचे और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.