![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_07_2021-ruckus_in_barabanki_21818183.jpg)
RGA न्यूज़
एक घंटे चला ड्रामा, पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया।
थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज चौराहे पर नवोदय मोड़ के पास करीब एक बजे बवाल हुआ। वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कांती देवी के समर्थक व ककरी के पूर्व प्रधान सचिन सिंह अपने वाहन पर भाजपा का झंडा लगाकर वोटरों को लाने व ले जाने का काम कर रहे थे।
बाराबंकी, ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक पार्टी का झंडा लगाकर वोटरों को लाने और ले जाने का कार्य कर रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। ईंट-गुम्मे चले, पथराव में दो लोग घायल हो गए। बवाल होता देख डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। उधर मसौली में भी भाजपा और सपा के पदाधिकारियों में कहासुनी के बाद हंगामा हुआ। पुलिस से झड़प भी हुई।
थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज चौराहे पर नवोदय मोड़ के पास करीब एक बजे बवाल हुआ। वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कांती देवी के समर्थक व ककरी के पूर्व प्रधान सचिन सिंह अपने वाहन पर भाजपा का झंडा लगाकर वोटरों को लाने व ले जाने का काम कर रहे थे। जिसका विरोध भाजपा की घोषित प्रत्याशी के समर्थको ने किया। इसी बात को लेकर नवोदय मोड़ के पास मारपीट व पथराव हो गया।
भाजपा प्रत्याशी समर्थक राहुल शुक्ला व राममनोहर रावत घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। मौके पर डीएम डा. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
विधायक ने किया विरोध : मसौली में वोटिंग चल रही थी। इतने में भाजपा समर्थक ने सपाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस से कह दिया, इस पर वहां पर मौजूद विधायक गौरव रावत ने विरोध किया और हंगामा करने लगे। इस पर भाजपाइयों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर चुनाव संपन्न कराया।