![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-delta_pluse_21794844_102025517_2.jpg)
RGA न्यूज़
लखनऊ आए नागपुर के यात्री की डेल्टा प्लस रिपोर्ट निगेटिव।
लखनऊ, करीबी 15 दिन पहले लखनऊ के इंदिरानगर निवासी नागपुर की रेल से यात्रा कर लौटे थे। रेलवे स्टेशन पर उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाए गए थे। एहतियात के तौर पर मरीज की डेल्टा प्लस जांच कराई गई थी जो कि निगेटिव निकली।
डेल्टा प्लस मरीज के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव: डेल्टा प्लस संक्रमितों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी एक युवक में डेल्टा प्लस की पुष्टि हो चुकी है। युवक 18 दिन पहले बलरामपुर अस्पताल परिसर में अपने परिवार के पास आया था। युवक के राजधानी आते ही स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों एवं परिचितों की नमूने लिए। करीब 25 लोगों की जांच कराई गई। सबकी एंटीजन व आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना से 16 संक्रमित: कोरोना संक्रमण अपने काबू में हैं। राहत की बात है कि संक्रमण से एक भी मौत न होने का सिलसिला काम है। हालांकि शुक्रवार को संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 16 दर्ज की गई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 151 दर्ज की गई।
ब्लैक फंगस के चार नए मामले: लखनऊ: ब्लैक फंगस (म्युकोरमाइकोसिस) के शुक्रवार को तीन नए मरीज भर्ती किए गए। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तीन नए मामले सामने आए हैं। अब तक 524 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। पिछले 24 घण्टे में तीन मरीजों की सर्जरी हुई। वहीं पांच मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।