![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_07_2021-father_and_son_died__21817784.jpg)
RGA न्यूज़
लखीमपुर में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से पिता-पुत्र की मौत।
लखीमपुर के औरंगाबाद इलाके के पकरिया ग्राम पंचायत के मजरा सहोरा निवासी लाली व उनका पुत्र मनजीत सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। हाईटेंशन बिजली लाइन का जर्जर तार टूटकर खेत की बाड़ में लगे तारों पर गिर पड़ा जिससे पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई
लखीमपुर, औरंगाबाद इलाके के पकरिया ग्राम पंचायत के मजरा सहोरा निवासी लाली व उनका पुत्र मनजीत सिंह जहांननगर गांव के किनारे धान की रोपाई के लिए शनिवार सुबह पानी भरकर खेत तैयार कर रहे थे। तभी हाईटेंशन बिजली लाइन का जर्जर तार टूटकर खेत की बाड़ में लगे तारों पर गिर पड़ा, जिससे बाड़ को सही कर रहा बेटा मंजीत करंट से जलने लगा। यह देखकर पिता निर्मल सिंह उर्फ लाली (45) बेटे मनजीत सिंह (19) को बचाने के प्रयास में लग गया। इससे वह भी बुरी तरह जल गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पिता-पुत्र दोनों जहाननगर के एक व्यक्ति की जमीन ठेके पर लेकर धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे। मृतक बेटा मनजीत सिंह अपने पिता की इकलौती संतान था।
बिजली विभाग की लापरवाही से आएदिन होते हैं हादसे :बरबर विद्युत उपकेंद्र से दी जाने वाली आपूर्ति के लिए तारों का मकड़ जाल बना हुआ है। इससे आएदिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। अभी कुछ दिन पहले पकरिया निवासी एक युवक की हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से मौत हो गई थी। तब भी जिम्मदारों ने पल्ला झाड़ लिया था, वहीं आज भी ग्रामीणों ने जेई से लगाकर अधिशासी अभियंता तक को फोन किया लेकिन, किसी भी जिम्मेदार ने मौके पर पहुंचने की तो दूर की बात, फोन तक उठाना मुनासिब नही समझा।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी औरंगाबाद नितीश भारद्वाज ने परिवारजन से तहरीर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौका मुयायना किया।