RGANEWS
यूपी फुटबॉल संघ ने अंडर-16 स्टेट टीम की घोषणा कर दी है। बरेली के राजीव राणा, राजवीर कुमार और अर्चित यादव का भी टीम में चयन हुआ है।
इसके अलावा इलाहाबाद के आयुष और ओबेद खान, लखनऊ के रितिक मालवीय,नीरज यादव, अजानिश राय और सलमान खान, मेरठ के अभिषेक कुमार, अंशुल पाराशर और आशीष कुमार , फैजाबाद के करण कुमार और डेविड, वाराणसी के अमित यादव और इरशाद, कानपुर के विकास ठाकुर और राजेश यादव एवं आजमगढ़ के मोहम्मद तारिक और अबूजर को टीम में शामिल किया गया है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रॉबिंसन ने बताया कि टीम 20 से 25 अगस्त के बीच अंबाला में होने वाले वाली फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। कानपुर के अजीत सिंह को टीम का मैनेजर और बरेली के डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर शमीम अहमद को कोच बनाया गया है।