![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2021-police_crime_21806527_3.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस ने यशपाल सिंह हत्याकांड में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ में अपने धर्मकांटा पर रूम के अंदर सो रहे यशपाल सिंह को बेटे ने ही शूटर हायर कर मौत के घाट उतार दिया था। अस्पताल चला रहे मुनव्वर के साथ मिलकर बेटे नरेंद्र ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने यशपाल सिंह हत्याकांड का राजफाश कर दिया
मेरठ, टीपी नगर के मलियाना चौकी से 200 मीटर की दूरी पर धर्म कांटा पर रूम के अंदर सो रहे यशपाल सिंह को बेटे ने ही शूटर हायर कर मौत के घाट उतार दिया था। अस्पताल चला रहे मुनव्वर के साथ मिलकर बेटे नरेंद्र ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश कर दिया।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर मलयाना पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर यशपाल सिंह का धर्म कांटा है। धर्म कांटे के पास ही उनका महावीरा हॉस्पिटल है। 30 जून को यशपाल सिंह धर्म कांटा के अंदर सो रहे थे। सुबह 4:00 बजे आए हमलावरों ने यशपाल सिंह पर अंधाधुंध गोली बरसा हत्या कर दी। शनिवार को टीपी नगर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि संपत्ति विवाद के चलते बेटे नरेंद्र ने ही पिता यशपाल की हत्या की है। नरेंद्र ने अस्पताल तो किराए पर चला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुनव्वर के साथ मिलकर एक सूटर हायर किया। शूटर से ही यशपाल सिंह की हत्या कराई गई पुलिस ने नरेंद्र और उसके साथी मुनव्वर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिवार के लोग इस राजफाश से संतुष्ट नहीं है। जो एसएसपी से मिलने पहुंच गए थे।