भागलपुर में कोविशील्ड की पहली डोज लेते ही लोगों को मिला दूसरी डोज का मैसेज, सिविल सर्जन ने कही ये बात

harshita's picture

RGA न्यूज़

भागलपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मैसेज में गड़बड़ी।

भागलपुर में कोविशील्ड का पहला डोज लेने के बाद लोगों के पास दूसरे डोज का मैसेज आ रहा है। इसको लेकर वे परेशान हैं। टीटीसी केंद्र में सात लोगों को दूसरा डोज लेने का मैसेज आया। वहीं सिविल सर्जन ने इसे सर्वर की गड़बड़ी बताया है।

 भागलपुर। कोरोना का टीका लेने वाले लोगों को मैसेज दुविधा में डाल रहा है। ऐसा आए दिन हो रहा है। गुरुवार को भी टीटीसी टीकाकरण केंद्र में सात लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया, मैसेज आया दूसरा डोज लेने का। अब लोग परेशान हो गए कि दूसरा डोज लग पाएगा भी या नहीं। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने समय पर दूसरा डोज दिलवाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि सरवर की गड़बड़ी से ऐसा हो रहा है।

मोजाहिदपुर के शाहनवाज ने कहा कि केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया, मैसेज दूसरा डोज लेने का मोबाइल पर मिला। यही मैसेज नाथनगर के अजहर होदा के अलावा अन्य कई लोगों के मोबाइल पर मैसेज मिला। इनमें रिंकू, आदित्य शुक्ला, नंदूनाथ घोष, हसन आदि शामिल हैं। चार जुलाई को नया बाजार के फूल झा ठाकुर और उनकी पत्नी अनिता झा के साथ भी ऐसा ही मैसेज मोबाइल पर मिला था। एसकेपी स्कूल के टीकाकेंद्र में दूसरा डोज लेने गए। आधार कार्ड भी डेटा ऑपरेटर को दिया। वैक्सीन समाप्त हो गया। बिना वैक्सीन लिए ही दूसरा डोज लेने का मैसेज आ गया। पति-पत्नी कई बार अन्य टीकाकेंद्र पर गए लेकिन उन्हें दूसरा डोज नहीं दिया गया।

जिले में मिले छह कोरोना संक्रमित

-गुरुवार को 5800 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

-शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को लगाया गया टीका

गुरुवार को शहर के वार्डों में 5800 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। लक्ष्य था 6200 लोगों को टीके लगाने का। वहीं शुक्रवार को टीटीसी और सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए। टीका लेने वालों में नौ बुजुर्ग, 18 से 44 वर्ष के 5507 युवा, 43 से 59 वर्ष के 51 लोगों को टीके दिए गए। कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक 10500 डोज है। गुरुवार को 15 हजार डोज मिला।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को पीरपैंती, नवगछिया, सुलतानगंज, कहलगांव, में दो-दो हजार के डोज उपलब्ध कराए गए। शहरी क्षेत्र में केवल दो टीकाकरण केंद्रों पर टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। टीका लेने के बाद उन्हें दो घंटे तक टीकाकेंद्र में रखने की व्यवस्था की गई है। ताकि अगर कुछ परेशानी हो तो तुरंत इलाज किया जा सके।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.