RGA न्यूज़
भुसुंडा मुहल्ला के रमजान कालोनी का रहने वाला नीतीश कुमार
नीतीश अपने घर से दूसरे के घर में गया। वहाँ बुलाए गए युवक द्वारा सिर में गोली मार दिया। गोली मारने वाला ही भुसुंडा में किसी नर्सिंग होम ले जाकर घर वालो को फोन किया। बोला आ जाइये नीतीश को गोली लग गयी है।
मानपुर (गया)। गया के मानपुर थाना क्षेत्र के भुसुंडा मुहल्ला के रमजान कालोनी में शुक्रवार की शाम घर से बुलाकर किसी दूसरे घर मे ले जाकर सिर में गोली मारकर घायल कर दिया। चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मूर्तियाचक गांव निवासी पुनदेव यादव का 18 वर्षिय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया है।
स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे जान पहचान का कोई युवक मोबाइल से फोन कर किसी दूसरे घर मे बुलाया। नीतीश अपने घर से दूसरे के घर में गया। वहाँ बुलाए गए युवक द्वारा सिर में गोली मार दिया। गोली मारने वाला ही भुसुंडा में किसी नर्सिंग होम ले जाकर घर वालो को फोन किया। बोला आ जाइये नीतीश को गोली लग गयी है।
इसके बाद युवक भाग गया। स्वजन भुसुंडा पहुंचकर देखा तो नीतीश खून से लथपथ पड़ा है। चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। स्वजन चिकित्सा के लिए ले जाते उससे पहले ही मौत हो गई। मोफसील थाना घटना की जानकारी पाकर शव को कब्जे में लेकर मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना कैसे हुई इसकी जांच में पुलिस जुटी है।