![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_07_2021-phc_crowd_21818168.jpg)
RGA न्यूज़
गोली से जख्मी सतीश कुमार सिंह जमालपुर गांव के रहने वाले हैं तथा आरा के इंदु तपेश्वर सिंह कॉलेज में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। स्वजनों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
नासरीगंज (सासाराम)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरगंज स्थित पयहारी जी कुटिया के समीप शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने एक कॉलेज प्राध्यापक को गोली मार जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम दे अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। गोली से जख्मी सतीश कुमार सिंह जमालपुर गांव के रहने वाले हैं तथा आरा के इंदु तपेश्वर सिंह कॉलेज में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। स्वजनों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में जख्मी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि वे सब्जी लेकर नासरीगंज बाजार से जमालपुर जा रहे थे। इसी बीच हरिहरगंज और जमालपुर के बीच नगर पंचायत प्रवेश द्वार तथा पयहारीजी कुटिया के निकट तीन की संख्या में आपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर दो फायर किया और जमालपुर की ओर फरार हो गए। एक गोली उनके गर्दन से सटकर निकल गई जिससे वे घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने पीएचसी इलाज के लिए ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। उन्हेंने बताया कि पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। भुगतभोगी ने और उनके स्वजनो ने किसी तरह की किसी से दुश्मनी होने की बात से साफ इंकार करते हुए बताया कि वह एक माध्मय वर्गीय किसान परिवार से आते हैं जो आरा के एक निजी कॉलेज में व्याख्याता हैं।
इन दिनों घर पर ही रह कर खेती के कार्य करते हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कि घटना की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।