
RGANEWS
आईएमए केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दवाएं भेजेगा। सोमवार को आईएमए में डॉक्टरों की बैठक हुई। इसमें केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद पर चर्चा हुई। आईएमए की तरफ से दवाओं के साथ ही डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी वहां जाएगी। इस बारे में आईएमए अध्यक्ष की तरफ से उन डॉक्टरों से नाम मांगे गए हैं जो वहां जाने की इच्छुक है।
सोमवार की रात अध्यक्ष डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी की अध्यक्षता में आईएमए में बैठक हुई। इसमें केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद पर चर्चा की गई। आईएमए अध्यक्ष प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि यहां से दवाओं की खेप केरल जाएगी। इसके साथ ही इच्छुक डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल छात्र भी केरल में जाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे। आईएमए के सचिव विमल भारद्वाज ने बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई तरह की दवाई भेजी जा रही है। इसमें डायरिया, त्वचा संबंधी रोग, बीमारी की दवाएं शामिल है। अध्यक्ष डॉ महेश्वरी ने बताया कि आईएमए राष्ट्रीय स्तर पर केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा है। इसके लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं। केरल में एंबुलेंस की चेन बनाई गई है जो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है। केरल के निजी अस्पतालों से संपर्क किया गया है और उनसे अनुरोध किया गया है कि बाढ़ पीड़ितों की निशुल्क मदद की जाए। वहां पर एक हजार पैरामेडिकल स्टाफ भेजेंगे जो बाढ़ पीड़ितों की को चिकित्सकीय सुविधा देंगे।