आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से राहत, चार दिन में केवल एक केस मिला

harshita's picture

RGA न्यूज़

यहां सक्रिय केस घटकर 40 रह गए हैं।

 ताजनगरी में पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं अाया है। एक्टिव केस घटकर 40 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25715 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 455 पर पहुंच चुका है।

आगरा, ताजनगरी में पिछले 48 घंटे कोरोना से राहत के रहे। दो दिन में कोई नया केस नहीं आया है। यहां चार दिन में केवल एक केस मिला है। कोरोना से अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 455 मौतें हो चुकी हैं।

ताजनगरी में लोगों को कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने से राहत मिली है। कोरोना का कहर आगरा में थम गया है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक आगरा में 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 7740 लोगों ने जांच कराई। किसी के पाजीटिव नहीं मिलने से शहर ने एक बार फिर सुकून की सांस ली। यहां सक्रिय केस घटकर 40 रह गए हैं। पिछले चार दिनों में कोई केस नहीं मिला है।

कोरोना मीटर

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक)- 551133

शनिवार को जांच - 7740

कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-16574

नए केस -00

स्वस्थ्य हुए केस-00

सक्रिय केस- 40

कुल मृत्यु (एक अप्रैल से अब तक)-258

आज मृत्यु-00

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25708, 453 की मौत, 25189 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25193 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई, 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25712, 453 की मौत, 25198 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25714, 454 की मौत, 25201 लोग हुए ठीक।

07जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25714, 454 की मौत, 25203 लोग हुए ठीक।

08जुलाई, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25715, 455 की मौत, 25205 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.