बरेली में मशीनों से सड़कों की सफाई नहीं करा पा रहा नगर निगम

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में मशीनों से सड़कों की सफाई नहीं करा पा रहा नगर निगम शहर में सड़कों की सफाई को खरीदी गई मशीनों से नगर निगम काम नहीं करा पा रहा है। मशीनों की मेंटीनेंस में आ रही दिक्कतों के कारण नगर निगम ने अब प्राइवेट संस्थाओं को उनके संचालन के लिए आमंत्रित किया 

Iबरेली, शहर में सड़कों की सफाई को खरीदी गई मशीनों से नगर निगम काम नहीं करा पा रहा है। मशीनों की मेंटीनेंस में आ रही दिक्कतों के कारण नगर निगम ने अब प्राइवेट संस्थाओं को उनके संचालन के लिए आमंत्रित किया है। सड़कें साफ करने वाली मशीनों के संचालन के लिए टेंडर निकाले गए हैं।

नगर निगम ने करीब चार साल पहले शहर की सड़कों की सफाई के लिए आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी थी। लाखों रुपये लागत की इस मशीन से सड़कों को साफ किया जाने लगा। वाहन पर लगी यह मशीन सड़क से रेत-मिट्टी समेत कूड़े को वैक्यूम से खींचकर वाहन में इकट्टा कर लेती है। फिर इस कूड़े को दूसरी जगह फेंक दिया जाता है। इससे सड़क पूरी तरह साफ हो जाती है। इसके बाद निगम ने इस तरह की चार छोटी मशीनों की भी खरीद की।

मशीनों से सफाई करने पर आए दिन उनमें खराबी आने लगी है, जिसकी मरम्मत कराना नगर निगम के लिए महंगा साबित हो रहा है। खराब होने पर मशीनें कई-कई दिन खड़ी रहती हैं और सड़कों की सफाई नहीं हो पा रही है। इस कारण अब नगर निगम ने मशीनों के संचालन को टेंडर निकाले हैं। पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीनों के संचालन के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया है। निगम उन्हें मशीनें उपलब्ध कराएगा। मशीन की मरम्मत, ईंधन समेत सारे खर्च कंपनी को करने होंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.