RGA न्यूज़
जल्द ही टीम उन राज्यों में भी जाएगी
ईरानी गैंग का हाथ होने की आशंका हुई। इसी गैंग के चार बदमाशों को दिसंबर 2018 में कलक्टरगंज पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था। अब तक टप्पेबाजों का सुराग न मिलने पर अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच टीम को भी तफ्तीश में लगाया है
कानपुर, पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर व्यापारियों के बैग से रकम निकालने वाले गिरोह की तलाश में अब क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया है। वारदात में ईरानी गैंग का हाथ होने की आशंका पर टीम अब राजस्थान व मध्यप्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर रही है और वहां के प्रमुख बदमाशों का ब्योरा निकलवा रही है। जल्द ही टीम उन राज्यों में भी जाएगी।
बीते मंगलवार को कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में बिरहाना रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने रायबरेली के दवा व्यापारी शिवकुमार के बैग की गुप्त पुलिस का सिपाही बताकर तलाशी ली और उसमें रखे 90 हजार रुपये पार कर दिए थे। इसके अगले दिन वही बदमाश रायपुरवा में अनवरगंज स्टेशन के सामने जीटी रोड पर कन्नौज के व्यापारी ओम प्रकाश के बैग से भी 25 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुलिये के आधार पर दोनों वारदात में एक ही गिरोह होने की बात सामने आई थी
इसके बाद पुलिस ने हुलिये के आधार पर जांच शुरू की तो वारदात में ईरानी गैंग का हाथ होने की आशंका हुई। इसी गैंग के चार बदमाशों को दिसंबर 2018 में कलक्टरगंज पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था। अब तक टप्पेबाजों का सुराग न मिलने पर अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच टीम को भी तफ्तीश में लगाया है। थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए ईरानी गैंग के सदस्य राजस्थान व मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। लिहाजा राजस्थान व मध्यप्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उधर, सॢवलांस टीम ने भी कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर जुटाए हैं, उनकी जांच की जा रही है।