![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960_6.jpg)
RGA न्यूज़
बिजनौर के नगीना में दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
बिजनौर में रविवार की सुबह दो बाइकों की में भिड़ंत में घायल हुए दो लोगों की उपचार के दौरान बिजनौर के जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। पहले दोनों को गंभीर अवस्था में नगीना सीएचसी लाया गया था। सूचना के परिजनों में भी हाहाकार मच गया।
बिजनौर, बिजनौर के नगीना-रायपुर मार्ग पर रविवार सवेरे दो बाइकों की आपस में भिड़त में हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई, जबकि उनके पीछे बैठे दो लोग घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। बाइक सवार कोट के देवता पर प्रसाद चढ़ाने गए थे। घायलों का उपचार चल रहा है।
देवता को प्रसाद चढ़ाने गए थे
रविवार सुबह सवेरे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मलकपुर देहरी निवासी 22 वर्षीय तेजपाल सिंह राठी पुत्र स्व. राम सिंह राठी पड़ोस के संजय पुत्र स्व. कलवा सिंह के साथ बाइक से कोट के देवता को प्रसाद चढ़ाने गया था। प्रसाद चढ़ाकर दोनों वापस आ रहे थे। जब वह नगीना-बूंदकी तिराहे से पहले स्थित ग्राम बेलडी के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा चौहान निवासी 20 वर्षीय आलोक चौहान पुत्र हितेश और दिनेश की बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए
शव स्वजन को सौंपे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था में तेजपाल, आलोक और दिनेश को बिजनौर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में तेजपाल व आलोक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। एसपी के आदेश पर तत्काल शहर कोतवाल राधेश्याम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। तेजपाल तीन भाईयों में मझला था। वह अभी अविवाहित था। खेती का कार्य करता था। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
हेल्मेट होता तो बच सकती थी जान
बताया जा रहा है कि तेजपाल के हेल्मेट नहीं था। हादसे के समय उसके सिर में ही गंभीर चोट लगी। लोगों का कहना है कि अगर उसके सिर पर हेल्मेट होता तो शायद जान बच सकती थी