![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_07_2021-train_derail__21820829.jpg)
RGA न्यूज़
मेरठ में पटरी से उतरी रेल इंजन ।
सिटी स्टेशन की वाशिंग लाइन में रविवार सुबह एक इंजन शंटिंग करते हुए पटरी से उतर गई। रेलवे के अधिरियों के अनुसार इंजन वाशिंग लाइन की ओर जा रहा था रेलवे ट्रैक चेंज ओवर करने के लिए बनी कैंची के कारण इंजन डिरेल (पटरी से उतर गया) हुआ
मेरठ, सिटी स्टेशन की वाशिंग लाइन में रविवार को एक इंजन पटरी से उतर गई। इंजन के पटरी से उतरते ही स्थानीय अधिकारियों व स्टाफ में हड़कंप मच गया। मौके से मेंटिनेस कर्मचारी पहुंचे और पटरी पर लाने के लिए प्रयास किया जाने लगा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंजन के पटरी से उतरने की सूचना पर जांच की गइ गई। चूकि इंजन वाशिंग लाइन पर था इस कारण आने वाली गाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। काफी देर के मशक्कत के बाद कर्मचारियों को कामयाबी मिली। और मशीन और तकनीक की सहायता से इंजन को पटरी पर पुन: ला दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
सिटी स्टेशन की वाशिंग लाइन में रविवार सुबह एक इंजन शंटिंग करते हुए पटरी से उतर गई। रेलवे के अधिरियों के अनुसार इंजन वाशिंग लाइन की ओर जा रहा था रेलवे ट्रैक चेंज ओवर करने के लिए बनी कैंची के कारण इंजन डिरेल (पटरी से उतर गया) हुआ। इंजन के डिरेल होते ही रेलवे के स्थानीय स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस करने वाला स्टाफ मौके पर पहुंचा और रेलवे ट्रैक की जांच की। इंजन को ट्रेक पर वापस लाने के लिए गाजियाबाद से विशेष स्क्रीन मंगाई गई थी। जिसके बाद काफी देर तक कर्मचारियों ने प्रयास किया तो इंजन फिर से पटरी पर आ गया। अधिकारियों के अनुसार वाशिंग लाइन में इंजन के डिरेल होने के कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है
बुलंशहर व सहारनपुर में पटरी से उतरी थी मालगाड़ी
बता दें कि इससे पहले मेरठ के अलावा सहारनपुर में भी पटरी से मालगाड़ी उतरी थी। हालाकि इससे कोई जानहानि नहीं हुई थी। वहीं बुलंदशहर के खुर्जा में बेपटरी मालगाड़ी हुई थी। इन दोनों जगहों पर मौके से कर्मचारियों ने ट्रने का फिर से पटरी पर लाया था। इससे किसी भी ट्रेन के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ था।