![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-murder_case_21785573_2.jpg)
RGA न्यूज़
छोटा भाई करता रहा तलाश, एक हफते पहले उसकी हो गई थी मौत।
छोटा भाई दस दिन से बड़े भाई की तलाश में भटक रहा था। थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी लेकिन शनिवार को पता चला कि हादसे में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मेरठ। छोटा भाई दस दिन से बड़े भाई की तलाश में भटक रहा था। थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी, लेकिन शनिवार को पता चला कि हादसे में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी प्रताप सफाई कर्मचारी थे। उनकी ड्यूटी सदर क्षेत्र में चल रही थी। एक जुलाई को दोपहर बाद वह काम खत्म कर साइकिल से घर जा रहे थे। देहली गेट क्षेत्र में गाड़ी से टकराने के बाद वह सड़क पर गिर गए थे, तभी दूसरे वाहन ने उनको रौंद दिया था। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां देर शाम को उनकी मौत हो गई थी। तीन दिन तक शव मर्चरी में रखा रहा, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के छोटे भाई बिट्टू ने बताया कि घटना वाले दिन से ही उनको तलाश कर रहे थे। तीन तारीख को गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी। शनिवार को वह सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडेय और संस्था के महामंत्री रोहित पंवार के साथ सदर बाजार थाने पहुंचे। इस दौरान उनको पता चला कि भाई की हादसे में एक तारीख को ही मौत हो गई थी। इसके बाद सभी देहली गेट थाने पहुंचे।
देर रात दिल्ली व बिजनौर क्राइम ब्रांच की दबिश
शनिवार देर रात दिल्ली और बिजनौर क्राइम ब्रांच की टीम ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दबिश दी। बिजनौर पुलिस हत्यारोपित के भाई को अपने साथ ले गई, जबकि दिल्ली पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले हथियारों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी गुलफाम, इसरार, फुरकान और दानिश का नाम हथियार सप्लायर के रूप में लिया था। एक बार फिर उनको सूचना मिली कि आरोपित क्षेत्र में ही हैं। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर टीम ने सभी के घरों पर दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया।
हंगामे के बाद पकड़ा
रात में बिजनौर की पुलिस हत्या के मामले में जाकिर कालोनी निवासी आरोपित कलाम को पकड़ने के लिए आई थी। थाना पुलिस को लेकर टीम आरोपित के घर पहुंची तो उसके भाई शादाब ने हंगामा कर दिया। आरोपित छत के रास्ते फरार हो गया। इसके बाद टीम ने आरोपित के भाई को हिरासत में ले लिया।