![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-crime_in_meerut_21738904_8.jpg)
RGA न्यूज़
बागपत में नेपाली महिला रात को रोड किनारे खेत में घायल अवस्था में मिली।
एक युवक देहरादून से बागपत के ग्राम टांडा के जंगल में अपनी महिला मित्र को कार से लेकर पहुंचा। जान से मारने की नियत से महिला की गर्दन पर चाकू से प्रहार किया। पुलिस ने उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार कराया। आरोपित को पुलिस तलाश रही है।
बागपत, नेपाल की महिला को पुरुष मित्र बहाने से देहरादून से बागपत के ग्राम टांडा के जंगल में कार से लेकर पहुंचा। जान से मारने की नियत से महिला की गर्दन पर चाकू से प्रहार किया। पुलिस ने उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार कराया। वहीं आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
ग्राम टांडा के पास रोड किनारे खेत में शनिवार रात घायल अवस्था में करीब 27 वर्षीय महिला पड़ी थी। राहगीरों ने महिला को देख पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर काल करके महिला के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। छपरौली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। महिला को छपरौली सीएचसी व जिला अस्पताल से रेफर किया गया। बाद में महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देहरादून में हुई थी दोस्ती
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि महिला पायल मूलरूप से नेपाल की है। जो फिलहाल देहरादून में रहती है। जानकारी करने पर महिला ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है। वह देहरादून में एक कंपनी में नौकरी करती है। कुछ समय पूर्व कार ड्राइविंग सीखते समय उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। जो शनिवार को अपने घर ले जाने के बहाने यहां पर लेकर आया।
दोस्त ने पहले शराब पी, फिर उस पर चाकू से हमला किया। आरोपित युवक का नाम आर्यन है, लेकिन कहां का रहने वाला है इसकी कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।