AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर रह गए हैं 38

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर रह गए हैं 38कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने से शहर ने राहत की सांस ली है।
AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में रविवार को एक केस कोरोना पाजीटिव का सामने आया। एक्टिव केस घटकर 38 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25716 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 455 पर पहुंच चुका है

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक नया केस सामने आया। पिछले दो दिन में कोई नया केस नहीं आया था। यहां पांच दिन में केवल दो केस मिले हैं। कोरोना से अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 455 मौत हो चुकी हैं।

ताजनगरी में लोगों को कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने से राहत मिली है। कोरोना का कहर आगरा में थम गया है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक आगरा में 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 7865 लोगों ने जांच कराई।इनमें से एक केस पाजीटिव मिला। यहां सक्रिय केस घटकर 38 रह गए हैं, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

कोरोना मीटर

यह भी पढ़ें
आगरा और अलीगढ़ में वन आवरण की स्थिति गंभीर, घटती हरियाली चिंता का विषय
आगरा और अलीगढ़ में वन आवरण की स्थिति गंभीर, घटती हरियाली चिंता का विषय

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक)- 558998

रविवार को जांच - 7865

कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-16575

नए केस -01

स्वस्थ हुए केस-03

सक्रिय केस- 38

कुल मृत्यु (एक अप्रैल से अब तक)-258

आज मृत्यु-00

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

यह भी पढ़ें
Loot in Agra: आगरा में चिकित्सक के घर डकैती डालने के दो आरोपितों को नहीं मिली जमानत
Loot in Agra: आगरा में चिकित्सक के घर डकैती डालने के दो आरोपितों को नहीं मिली जमानत

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25708, 453 की मौत, 25189 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25193 लोग हुए ठीक।

यह भी पढ़ें
Kidnapping and Murder: कानपुर में कई घंटे तक पुलिस ने कूड़े में की मोबाइल की तलाश, खाली हाथ लौटी टीम
Kidnapping and Murder: कानपुर में कई घंटे तक पुलिस ने कूड़े में की मोबाइल की तलाश, खाली हाथ लौटी टीम

04 जुलाई, 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25712, 453 की मौत, 25198 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25714, 454 की मौत, 25201 लोग हुए ठीक।

07जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25714, 454 की मौत, 25203 लोग हुए ठीक।

08जुलाई, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25715, 455 की मौत, 25205 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक।

यह भी पढ़ें
Taj Mahal: ताजमहल घूमने आ रहे हैं तो जान लें स्मारक खुलने का समय
Taj Mahal: ताजमहल घूमने आ रहे हैं तो जान लें स्मारक खुलने का समय

10 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 455 की मौत, 25223 लोग हुए ठीक।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.