मानसून एक्सप्रेस पहुंचा अलीगढ़, झमाझम बारिश से मिली राहत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

झमाझम हुई बारिश से डेढ़ महीने से पड़ रही भीषण उमस से सोमवार को कुछ राहत मिली।

अलीगढ़ जेएनएन। झमाझम हुई बारिश से डेढ़ महीने से पड़ रही भीषण उमस से सोमवार को कुछ राहत मिली। उससे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम सुहाना होगा और दो-तीन दिनों तक इसी तरह बारिश होती रहे

अलीगढ़। झमाझम हुई बारिश से डेढ़ महीने से पड़ रही भीषण उमस से सोमवार को कुछ राहत मिली। उससे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम सुहाना होगा और दो-तीन दिनों तक इसी तरह बारिश होती रहेगी।

झमाझम बारिश का दावा

इस साल मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का दावा किया था। जून में ही घोषणा कर दी थी कि जुलाई शुरू होते ही बरसात शुरू हो जाएगी। मगर अलीगढ़ में बारिश नहीं हुई। 11 जुलाई तक लोग बारिश के लिए तरसते रहे। झमाझम बारिश नहीं हुई। कुछ एक बार बूंदे जरूर पड़ीं। इससे गर्मी और बढ़ गई। धरती से निकली गर्मी ने तो लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। एक महीने से हालात यह थे की लोग पसीने से तरबतर हो जाया करते थे. उमस के कारण कहीं भी चैन नहीं था। घर पर बैठना मुश्किल हो रहा था। रास्ते में लोग पसीने से भीगे हुए दिखाई दे रहे थे, हर तरफ बस लोग बारिश की आस लगाए हुए बैठे थे। शहर के लोग जहां गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे वहीं पर किसान खेतों में धान की पौध लगाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे।

रोपे गए पौधे सूखने लगे थे

कई जगहों पर तो पौध लगाने के बाद बारिश ना होने से सूखने भी लगी थी। ऐसे में किसानों का हलक सूखने लगा था। मगर सोमवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही बारिश के आसार बनने लगे थे। दोपहर तक मौसम में ठंडी आ गई, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। दोपहर 2:00 बजे बूंदाबांदी शुरु हुई। 2:30 बजे तेज बारिश होने लगी। करीब 10 मिनट मोटी-मोटी बूंदें गिरतीं रहीं, इससे मौसम में परिवर्तन हुआ और लोगों ने राहत महसूस की।  कम से कम उमस से राहत लोगों ने महसूस की। हालांकि 10 मिनट के बाद बादल थम गए और बारिश रुक-रुक कर होने लगी। यदि ऐसी स्थिति रहेगी तो फिर शाम को उमस बढ़ जाएगी। अभी बरसात एक हफ्ते तक होनी चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। हालांकि मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.