![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_07_2021-thana_21823986.jpg)
RGAन्यूज़
सर्राफ लूट में पकड़ा गया वांछित चल रहा लुटेरा लोकेश।
जोगिया बाइपास के निकट पिछले दिनों सर्राफ के साथ हुई लूटपाट के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को एसओजी व हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है।
हाथरस । जोगिया बाइपास के निकट पिछले दिनों सर्राफ के साथ हुई लूटपाट के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को एसओजी व हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है। बदमाश के खिलाफ जनपद मथुरा,हाथरस व अलीगढ़ में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
24 जून को हुई थी लूट
24 जून को थाना क्षेत्र हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम जोगिया के समीप हरिओम पुत्र जगन सिंह नामक सर्राफ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चार जुलाई को सर्राफ से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था। बदमाशों के पास से अवैध असलाह तथा लूये गये आभूषण, नगदी, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होंडा सीडी व अवैध असलाह-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । लूट की वारदात में आरोपित लोकेश वांछित चल रहा था। थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम हाथरस की संयुक्त कार्यवाही में वांछित अभियुक्त लोकेश निवासी अवैरनी,थाना बलदेव,मथुरा को लहरा के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त लोकेश एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में भी विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस के अलावा मथुरा व अलीगढ़ में करीब एक दर्जन अभियोग चोरी, लूट, छिनैती आदि संगीन धाराओं में पंजीकृत है ।
यह माल किया बरामद
10 सोने की लोंग,18 बाली सोने की, 01 मान टीका सोने का । 02 पैण्डल सोने के तथा 11 सौ रुपये बरामद किए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल के अलावा तमंचा व कारतूस भी लुटेरे से बरामद किए।