RGA न्यूज़
सीबीएसई हर महीने स्कूलों से लेगा विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट।
सीबीएसई हर महीने स्कूलों से लेगा विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट। आनलाइन की जाएगी अपलोड बोर्ड मुख्यालय से होगी निगरानी। जिले में सीबीएसई से संबद्ध 135 स्कूल संचालित हैं जिनमें प्रति वर्ष 10वीं और 12वीं में 25 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं।
आगरा, एक शहर के स्कूल में प्रवेश लेकर दूसरे शहर में जाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अब मुश्किल होने वाली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस चलन पर रोक लगाने के लिए विद्यार्थियों की हर महीने की उपस्थिति आनलाइन अपडेट करने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसा होने के बाद स्कूल डमी (सिर्फ नाम का) विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं ले पाएंगे।
शहर में दाखिला लेकर दिल्ली व कोटा जाकर कोचिंग में पढ़ाने वाले विद्यार्थियों और उन्हें अपने यहां बतौर डमी कैंडिडेट प्रवेश देने वाले स्कूलों पर बोर्ड अब शिकंजा कसेगा। शुरुआत सत्र 2021-22 से ही होगी। इसमें हर महीने विद्यार्थियों की उपस्थिति की निगरानी की जाएगी। इसको लेकर बोर्ड एंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) माडल को भी तैयार कर रहा है।
यह है तैयारी
इस नई व्यवस्था में सीबीएसई सभी स्कूलों को उनका यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से स्कूल प्रबंधन हर महीने अपने विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट आनलाइन अपडेट करेगा। बोर्ड जब चाहेगा किसी भी विद्यार्थी की उपस्थिति जांच सकेगा। ऐसे में 75 फीसद उपस्थिति की औपचारिक अनिवार्यता पूरा न करने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड प्रवेश पत्र भी जारी नहीं करेगा। अब तक की व्यवस्था की बात करें, तो वर्तमान में विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड को उपलब्ध कराते हैं। लेकिन वर्तमान सत्र से ही बोर्ड अपने केंद्रीय ईआरपी सिस्टम को तैयार कर सभी स्कूलों को उससे जोड़ रहा है। इसके बाद स्कूल इसमें हर महीने विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट अपलोड करेंगे, सीबीएसई मुख्यालय पर इसका कंट्रोल पैनल होगा, इसके बाद स्कूल से किसी भी तरह का डाटा मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
यह है जिले की स्थिति
जिले में सीबीएसई से संबद्ध 135 स्कूल संचालित हैं, जिनमें प्रति वर्ष 10वीं और 12वीं में 25 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं। इस वर्ष 10वीं में करीब 11 हजार और 12वीं में करीब 14 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।