![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-murder_case_21785573_3.jpg)
RGA न्यूज़
बड़े भाई ने छोटे की गोली मार कर हत्या कर दी।
फीरोजाबाद के पचोखरा के गांव हिम्मतपुर की घटना पुलिस जांच में जुटी। गार्ड था बड़ा भाई छोटे बेटे के इलाज में बन गया था कर्जदार। मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें घटन को लेकर जिक्र किया गया है।
आगरा, टूंडला के गांव हिम्मतपुर में सोमवार रात बड़े भाई ने छोटे की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। खुदकशी के पीछे बड़े भाई पर बेटे के इलाज के लिए लिया गया कर्जा बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना पचोखरा के गांव हिम्मतपुर में 55 वर्षीय प्रेमशंकर एवं उसका अविवाहित भाई 52 वर्षीय प्रेमचंद्र रहते हैं। प्रेमशंकर की पत्नी ने भी 1996 में आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। प्रेमशंकर फरीदाबाद में गार्ड की नौकरी करता था तथा दो बेटे उपेंद्र एवं शैलेंद्र छोटे भाई के पास ही रहते थे। 2020 में छोटा बेटा शैलेंद्र एक हादसे का शिकार हो गया। उसके इलाज में करीब दस लाख रुपये खर्च हो गए। बेटे के इलाज के लिए गांव आया प्रेमशंकर फिर गांव में ही रहने लगा। बेटे के इलाज में काफी रुपया कर्जा भी हो गया। इससे वह परेशान था। सोमवार को दोनों भाई घर पर अकेले थे। प्रेमशंकर के बेटे ननिहाल गए थे। मंगलवार सुबह दोनों में से कोई भाई घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी घर में पहुंचे तो एक चारपाई पर प्रेमचंद्र का शव पड़ा हुआ था। दूसरी चारपाई पर प्रेमशंकर भी खून से लथपथ पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमशंकर को अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी अशोक कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। कमरे से एक देशी रायफल एवं सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें प्रेमशंकर ने बेटे के इलाज एवं कर्ज से परेशान रहने की बात कही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खुदकुशी करनी थी तो भाई की हत्या क्यों?
टूंडला: घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की जुबां पर एक ही बात थी अगर प्रेमशंकर कर्ज से परेशान था और आत्महत्या करनी थी तो फिर भाई की हत्या क्यों की। पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।
बड़े भाई ने छोटे की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी की घटना सामने आई है। मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें घटन को लेकर जिक्र किया गया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।