हर प्रयास, तीसरी लहर में आक्सीजन की न होने पाए कमी, जानिए क्या हो रहे हैं आगरा में इंतजाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

सरकारी और निजी अस्पतालों में तेजी से लग रहे हैं आक्सीजन प्लांट।

 सरकारी और निजी अस्पतालों में तेजी से लग रहे हैं आक्सीजन प्लांट संख्या पहुंची बीस। आगरा जिले में दस और 15 टन के दो आक्सीजन प्लांट भी हैं। इससे आक्सीजन की कमी नहीं होगी।

आगरा, कोविड की तीसरी लहर से ठीक पूर्व जिला प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। खासकर सरकारी और निजी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में अब तक बीस आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं जबकि कई और अस्पतालों में प्लांट लगने जा रहे हैं। कई अस्पतालों ने प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि मरीजों की क्षमता के हिसाब से हर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कहा गया है। कई अस्पतालों में प्लांट लग गए हैं। यहां बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अप्रैल और मइ माह में शहर में आक्सीजन की भारी कमी हो गइ थी। हालात ये बन गए थे कि आक्सीजन की कमी के कारण दर्जनों मौतें हो गइ थीं। आक्सीजन की काला बाजारी तक होने लगी थी। 

दो बड़े हैं आक्सीजन प्लांट

जिले में दस और 15 टन के दो आक्सीजन प्लांट भी हैं। इससे आक्सीजन की कमी नहीं होगी।

ये हैं आक्सीजन प्लांट

अस्पताल का नाम, प्लांट की क्षमता लीटर प्रति मिनट, बेड की संख्या

- जिला अस्पताल, 500, 118

- लेडी लायल अस्पताल, 500, 145

- एसएन में 960, 1000 और 100, 1500

- मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, 100, 100

- सीएचसी बरौली अहीर, 330, 30

- सीएचसी सैंया, 100, 30

- सीएचसी खंदौली, 100, 30

- सीएचसी जगनेर, 150, 40

 सीएचसी बाह, 100, 40

- छावनी परिषद अस्पताल, 50, 10

- ब्लासम अस्पताल, 260, 45

- पुष्पांजलि अस्पताल, 570 और 500, 195

- रेनबो अस्पताल, 500 और 200, 110

- प्रभा अस्पताल, 250 और 100, 60

- श्रीकृष्णा अस्पताल, 150, 100

- डा. कमलेश टंडन नर्सिंग होम, 500, 100 ्र

- सरकार अस्पताल, 100, 50

- पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर अस्पताल, 500, 100

- जीआर अस्पताल, 100, 50

- उपाध्याय अस्पताल, 100, 50

- एडवांस गैस प्रा. लि. की क्षमता 10 टन प्रतिदिन की है।

- अग्रवाल गैस की क्षमता 15 टन प्रतिदिन की है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.