![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-examination_21739117_7.jpg)
RGA न्यूज़
मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की मेजर परीक्षाएं सोमवार को कडे़ सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुईं।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की मेजर परीक्षाएं सोमवार को कडे़ सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुईं। विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ख्याल रखा जा रहा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं।
अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की मेजर परीक्षाएं सोमवार को कडे़ सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुईं। विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ख्याल रखा जा रहा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी किया जा रहा है।
पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा
विवि के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, परीक्षा नियंत्रक डा. दिनेश शर्मा, मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने दौरा कर परीक्षा का निरिक्षण किया। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि अंतिम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का ध्यान रखा जा रहा है। परीक्षाथियों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि उन्हें एक-दूसरे की नकल करने या एक-दूसरे से पूछने का अवसर ही प्राप्त न हो। वरिष्ठ प्राध्यापकों का उड़न दस्ता भी सक्रिय है, जो किसी भी कक्ष में औचक निरीक्षण करता है। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा। ताकि परीक्षा परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित किया जा सके।