17 लाख रुपये की ठगी के दो आरोपियों का पुलिस ने बनाया बी-वारंट

harshita's picture

RGA न्यूज़

एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपितों का बी-वारंट पुलिस ने बनवाया है।

 कोतवाली पुलिस का कहना है कि ठगी के आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें चार आरोपितों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर दूसरे मुकदमे में जेल भेज दिया था। अब पंकज और आदर्श का बी- वारंट बनवाया गया है

प्रयागराज, मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सीट पर दाखिला दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपितों का पुलिस ने बी-वारंट बनवाया है। अब पुलिस इन्हें वारंट तामील करवाकर रिमांड बनवाएगी और फिर आगे की कार्रवाई कार्रवाई करेगी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि ठगी के मामले में तानी, सचिन सिंह, पंकज कुमार खटिक, आदर्श सिंह और डा. ज्ञानेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें चार आरोपितों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर दूसरे मुकदमे में जेल भेज दिया था। अब पंकज और आदर्श का बी-वारंट बनवाया गया है। ताकि कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में इनसे पूछताछ की जा सके।

इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय को धूमनगंज का चार्ज

जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एसएसपी सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी ने तीन थान प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। इंस्पेक्टर होलागढ़ तारकेश्वर राय को धूमनगंज थाने का चार्ज मिला है। जबकि इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा को औद्योगिक क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को होलागढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है।

जंक्शन और एयरपोर्ट पर हुई चेकिंग

दो आतंकवादियों की लखनऊ में हुई गिरफ्तारी के बाद से प्रयागराज जंक्शन और एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग जारी है। जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने प्लेटफॉर्म, परिसर, वाहन स्टैंडों, यात्री विश्रामालय और लंबी दूरी की ट्रेनों में डाग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते के साथ चप्पे-चप्पे की छानबीन की। प्रत्येक डिब्बों में यात्रियों और उनके सामानों की भी जांच की गई। वहीं, क्षेत्राधिकारी आशुतोष के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर भी जांच की गई। हालांकि जांच के कारण यात्रियों को असुविधा का भी सामना करना पड़ा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.