एसआइबी करेगी जांच, डीएम ने तलब किया बिक्री का ब्योरा

harshita's picture

RGA न्यूज़

एसआइबी करेगी जांच, डीएम ने तलब किया बिक्री का ब्योरा

शाहजहांपुर में सीमेंट फैक्ट्री पर एसटीएफ छापा के बाद उद्यमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांट माप विभाग संबंधित खामियां मिलने के बाद डीएम ने वाणिज्य कर विभाग की एसआइबी जांच की संस्तुति कर दी है।

बरेली, शाहजहांपुर में सीमेंट फैक्ट्री पर एसटीएफ छापा के बाद उद्यमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांट माप विभाग संबंधित खामियां मिलने के बाद डीएम ने वाणिज्य कर विभाग की एसआइबी जांच की संस्तुति कर दी है। उन्होंने सरकारी भवन निर्माण में सीमेंट के प्रयोग की संभावना देख बिक्री का ब्योरा भी तलब किया है।

गत सप्ताह जमाैर स्थित सीमेंट फैक्ट्री पर बरेली की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्पेशल अॉपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा थाना कांट पुलिस व बांट माप विभाग की टीम के साथ छापा मारा था। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में सीमेंट की पैक बोरियां व कच्चा माल मिला था। बोरियों पर एमआरपी और कांटा बांट पर मुहर भी नहीं लगी मिली। इस पर विभाग के सहायक नियंत्रक की ओर से शमन शुल्क वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है।

वाणिज्य कर डीसी व बांट माप निरीक्षक ने बताई स्थिति

णिज्य कर उपायुक्त आंनद प्रकाश राय ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को विभागीय स्थिति से अवगत कराया। कच्चे माल के सापेक्ष उत्पादन की रिपोर्ट मांगने पर उपायुक्त ने कहा कि वह जांच नहीं कर सकते। यह अधिकार स्पेशनल इंवेस्टीगेशन ब्रांच (एसआइबी) को है। डीएम ने एसआइबी को जांच के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। बांट माप निरीक्षक को विभागीय कार्रवाई में तेजी के निर्देश दिए।

सरकारी निर्माण में सीमेंट की खपत की आशंका की भी जांच

डीएम ने छापे में मिले के सीमेंट के सरकारी निर्माण में प्रयोग होने की आंशका जताई है। इसके लिए उन्होंने बिक्री का ब्योरा तलब किया है। एक एजेंसी से सर्वाधिक खरीद मिलने पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए है।

बीआइएस जांच पर टिकी निगाहें

भारतीय मानक ब्यूरो से ब्रांड के ट्रेड मार्क की नियमित जांच पर भी डीएम ने जोर दिया है। बांट माप निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ स्थित कार्यालय से टीम आकर यहां जांच करेगी। बताया कि पत्र भेज दिया गया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.