नगर निगम ने निकलवाई सड़क निर्माण की फाइलें, जल्द हाेंगे टेंडर

harshita's picture

RGA न्यूज़

नगर निगम ने निकलवाई सड़क निर्माण की फाइलें, जल्द हाेंगे टेंडर

शास्त्री नगर के लोगों को जर्जर सड़कों और गंदी नालियों से जल्द निजात मिलेगी। आगामी लिस्ट में वहां की सड़कों के टेंडर लगेंगे। इसके साथ ही वहां सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए आउटसोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बरेली, शास्त्री नगर के लोगों को जर्जर सड़कों और गंदी नालियों से जल्द निजात मिलेगी। आगामी लिस्ट में वहां की सड़कों के टेंडर लगेंगे। इसके साथ ही वहां सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए आउटसोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बाबत नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जागरण आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को जागरण की टीम शहर के वार्ड 49 शास्त्री नगर में पहुंची थी। पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की मिली। मुख्य मार्ग ही काफी बदहाल था। पत्थर निकलने की वजह से जख्मी करने वाले हो गए थे। किप्स इंक्लेव, मजार के पास, अशरफ खां छावनी में बड़ी मस्जिद के पास, टेलीफोन कालोनी, बांके की छावनी में मुख्य सड़क समेत कई सड़कों की स्थित बेहद खराब थी।

इस कारण वहां जलभराव समेत अन्य दिक्कतें भी लोगों ने बताई। इसके साथ ही नालियों में गंदगी बजबजा रही थी। नालों की सफाई होने से लोगों के इन्कार किया। स्थानीय पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि दो सड़कों के निर्माण के एस्टीमेट तैयार हो गए थे, लेकिन टेंडर नहीं हुए। कई सड़कों की मरम्मत को भी पत्र दिए हैं। पूरे क्षेत्र की स्थिति को दिखाने के बाद सोमवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने गंभीरता से लिया।

उन्होंने मुख्य अभियंता बीके सिंह को बुलाकर निर्माण से संबंधित फाइलें निकालने को कहा। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों के एस्टीमेट बन गए हैं, उनके टेंडर आगामी सूची में शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग के जरिए वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वार्ड में निगम की टीम सर्वे करेगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.