फर्रुखाबाद में डकैती की साजिश रच रहे उत्तराखंड के तीन युवक समेत पांच गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

harshita's picture

RGA न्यूज़

पांचालघाट चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर थाना गदरपुर के गांव गुलरभोज निवासी आमिर सलमान आजाद थाना अमृतपुर के गांव गुडेरा निवासी राघवेंद्र सिंह परमार व परिकल राठौर के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

फर्रुखाबाद, पुलिस ने मंगलवार को पांच लोगों को डकैती की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें तीन उत्तराखंड के हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित गांव अमेठी जदीद के पास खाली प्लाट में एकत्र हुए थे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और तमंचा, कारतूस, लोहे की राड आदि सामान बरामद किया गया। उधर, आरोपितों में दो युवकों ने बताया कि उन्हें एसओजी ने दो दिन पहले पकड़ा था जबकि तीन युवकों ने नेहरू रोड स्थित एक होटल से सोमवार रात उठाए जाने की बात कही। 

पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के थाना गदरपुर के गांव गुलरभोज निवासी आमिर, सलमान, आजाद व थाना अमृतपुर के गांव गुडेरा निवासी राघवेंद्र सिंह परमार और परिकल राठौर के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

इस प्रकार हुई गिरफ्तारी: रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तड़के गश्त के दौरान पुलिस को गांव अमेठी जदीद के निकट खाली प्लाट में कुछ लोगों की मौजूदगी का अहसास हुआ। घेराबंदी करने पर आरोपित भागने लगे। पांचों आरोपितों को पकड़ लिया गया। आमिर के पास से तमंचा, दो कारतूस, सलमान के पास आरी का ब्लेड, पेंचकस व 315 बोर के दो कारतूस, आजाद के पास से दो कारतूस, माचिस, परिकल के पास चाबी का गुच्छा, राघवेंद्र सिंह के पास से लोहा काटने की आरी बरामद हुई।

पुलिस का दावा है कि पूछताछ में पांचों आरोपितों ने गांव अमेठी जदीद के किसी घर में डकैती डालने की योजना बनाने की बात स्वीकारी है। आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराकर चालान कर दिया गया। राघवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि वह रविवार को साथी परिकर के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी राजपुर गांव के निकट एसओजी ने पकड़ लिया और रात में कोतवाली लाकर छोड़ गई। राघवेंद्र ने बताया कि वह पहले भी धोखाधड़ी के एक मामले मेें जेल जा चुका है। वह उत्तराखंड के युवकों को नहीं पहचानता। आमिर आदि ने बताया कि वह और उसकी साथी बाइक से फेरी लगाकर नग आदि बेचते हैं। बरसात होने की वजह से सोमवार रात नेहरू रोड स्थित होटल में रुके थे, पुलिस वहीं से पकड़ लाई। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.