![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_07_2021-grand_son_murdered_grand_mother__21826875.jpg)
RGA न्यूज़
लखनऊ में नशे के लिए पैसे न देने पर पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट।
युवक ने अपनी दादी के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद यवुक घर से फरार हो गया। मौके पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखनऊ, नशे के आदी एक युवक ने अपनी सगी दादी की हत्या कर दी। युवक ने दादी की हत्या महज इसलिए कर दी कि उसने नशे के लिए उसे पैसा दिए जाने से इंकार कर दिया था। मौके पर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी दादी के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद यवुक घर से फरार हो गया। पिता द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
थाना क्षेत्र के बेहसा गांव 75 वर्षीय चंपावती अपने बेटे संतलाल और 25 वर्षीय पोते नीरज के साथ रहती थी नीरज नशे का आदी था जिसके कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अलग रह रही थी। नीरज आए दिन नशा करने के लिए अपनी दादी से पैसे की मांग करता था। सोमवार की देर रात नीरज ने अपनी दादी चंपावती से नशा करने के लिए पैसे मांगे लेकिन उसकी दादी ने पैसा दिए जाने से इन्कार कर दिया बार-बार कहने के बावजूद उसकी दादी ने पैसा नहीं दिया। ये बात नीरज को नागवार गुजरी उसने झल्लाकर घर में ही रखी किसी वजनदार चीज से अपनी दादी के चेहरे पर वार कर दिया। जिससे उसकी दादी चंपावती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नीरज घर के बाहर बैठे पिता से बहस करके मौके से फरार हो गया। जब नीरज के पिता ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनकी मां मृत पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में छानबीन की और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से युवक मौके से फरार है जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।