![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_07_2021-dharna_in_meerut_21827074.jpg)
RGA न्यूज़
किसानोंं को जागृति विहार एक्सटेंशन में पहुंचकर वार्ता करने का दिया था आश्वासन।
मेरठ में मंगलवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। यहां जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। बारिश के दौरान भी किसान तंबूनुमा तिरपाल बनाकर डटे रहे। लेकिन अफसर नहीं पहुंचे
मेरठ, सरायकाजी और काजीपुर के किसानों ने मंगलवार को जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। बारिश के दौरान भी किसान तंबूनुमा तिरपाल बनाकर डटे रहे। किसानों ने आयुक्त व संयुक्त आवास आयुक्त को पत्र लिखकर प्रतिकर दिलाने की मांग की है।
उनका कहना है कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होगा, तब तक वह जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास परिषद के विकास कार्यों को नहीं होने देंगे। काजीपुर निवासी अक्षय भड़ाना ने बताया कि 21 अक्टूबर 2014 के अनुसार योजना संख्या 11 में ग्राम सरायकाजी और काजीपुर के किसानों को वृद्धि की गई अनुग्रह राशि व विकसित भूखंड नहीं मिली है।
आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने मंगलवार को उनसे वार्ता करने का वादा किया था। आरोप है कि खराब मौसम में भी किसान जागृति विहार एक्सटेंशन में गोल चक्कर पर धरने पर बैठे रहे, लेकिन आवास विकास के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। किसानों ने कहा कि 15 जुलाई से क्रमिक धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्वक चलता रहेगा। समस्या के निस्तारण के लिए किसानों ने आयुक्त मेरठ व संयुक्त आवास आयुक्त को पत्र लिखा है।