

RGA न्यूज़
पेड़ से लटका मिला युवक का शव।
नगीना में आम के बाग की रखवाली करने वाले एक 21 वर्षीय युवक का शव बाग के अंदर ही आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बिजनौर, नगीना में आम के बाग की रखवाली करने वाले एक 21 वर्षीय युवक का शव बाग के अंदर ही आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर आने के बाद आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।
नगर के मोहल्ला नेजोवाली गावड़ी निवासी पिंटू उर्फ पीटू पुत्र कृपाल सिंह थाना क्षेत्र के ग्राम अस्दुल्लापुर कल्याण गांवड़ी स्थित एक आम के बाग में रफीक ठेकेदार के पास में अपने साथी कालाखेड़ी निवासी पंकज के साथ रखवाली करता था। रोज की तरह दोनों साथी पंकज व पीटू सोमवार की रात्रि बाग के अंदर ही सो गए थे।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बाग से लगभग 300 मीटर अंदर आम के पेड़ में बंधे गमछे से पीटू का शव लटका देखा तो उनकी चीख निकल जाएगी। चौकीदार ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक चर्म रोग की बीमारी से बुरी तरह ग्रस्त था, घर में गृह परेशानी भी थी। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।