

RGA news
चंडीगढ़ पुलिस विभाग से तीन सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है।
transferred in Chandigarh चंडीगढ़ पुलिस विभाग में लगातार बड़े स्तर पर फेरबदल किए जा रहे हैं। होम मिनिस्ट्री की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस विभाग में दो नए अधिकारियों को शामिल करने की मंजूरी के आदेश जारी हो चुके हैं।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में लगातर बड़े स्तर पर फेरबदल किए जा रहे हैं। होम मिनिस्ट्री की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस विभाग में दो नए अधिकारियों को शामिल करने की मंजूरी के आदेश जारी हो चुके हैं। इसमें दानिश कैडर के 2011 बैच से नियति मित्तल और रजनीश का नाम शामिल है। जबकि, विभाग में मंगलवार को तीन सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर नया फेरबदल भी किया गया है। इसमें सब इंस्पेक्टर राम कुमार, नवीन कुमार और सुरेंद्र का नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले दानिश कैडर के तीन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। जिसमें डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार, आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी सुखराज कटेवा सहित क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजीव अंबिष्ट का नाम शामिल था। इनकी जगह पर चंडीगढ़ पुलिस विभाग के डीएसपी को कार्यभार सौंप दिया गया हैं।
बता दे कि इससे पहले आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को एसएचओ मौली जागरां से सिक्योरिटी विंग में, इंस्पेक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक से एसएचओ मौली जागरां, इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह को एसएचओ-39 से ऑपरेशन सेल, इंस्पेक्टर चिरंजी लाल काे एसएचओ मलोया से ट्रैफिक, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को बुड़ैल चौकी इंचार्ज से एसएचओ मलोया, इंस्पेक्टर सुखद्वीप सिंह को ट्रैफिक से सिक्योरिटी विंग, इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा को ऑन प्रमोशन साइबर सेल में, जयवीर सिंह को इंचार्ज नीलम/ऑन प्रमोशन को आर्थिक अपराध शाखा, कर्म चंद को सिक्योरिटी विंग से एसएचओ-39 और मिनी भारद्वाज को ऑन प्रमोशन/थाना पुलिस 49 से आरटीसी में लगाया गया है।