

RGA news
मोहाली में बोले सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू- वित्त मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक कल, 19 जुलाई से पहले होगा विवाद का हलमोहाली में वित्त मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक का आयोजन कल किया जाएगा।
सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह के साथ डॉक्टरों की बैठक बुधवार शाम को होगी। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने जो 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है उससे पहले इस विवाद का हल कर दिया जाएगा।
मोहाली [रोहित कुमार]। पंजाब के समूह सरकारी डॉक्टरों की छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लेकर जो शिकायतें है उन्हें दूर किया जाएगा। पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली में कहा कि सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ डॉक्टरों की बैठक बुधवार शाम को होगी। जिसमें मैं भी मौजूद रहूंगा। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने जो 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है उससे पहले इस विवाद का हल कर दिया जाएगा। सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सरकारी विभागों में जिन कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल कर रखी है या जो स्थायी नौकरी की मांग कर रहे है सभी से सरकार बातचीत कर रही है। सब समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा।
सिद्धू मोहाली में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि पंजाब में नया कांग्रेस प्रधान कौन होगा ? किस को क्या जिम्मेदारी दी जा रही है ये पार्टी हाईकमान तय करेगी। चुनाव को लेकर पूरी पार्टी तैयार है। विकास करवाया गया है इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब में कोविड वैक्सीन का स्टॉक अब लगभाग खत्म होने की कगार पर है। केंद्र हमें 10 लाख से ज्यादा डोज भेजे तभी बात बनेगी। इसको लेकर केंद्र से बातचीत चल रही है। लेकिन अभी तक डोज के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें
नवजोत सिद्धू ने नए ट्वीट से मचाई हलचल, क्या चुनाव से पहले कांग्रेस को देंगे झटका व आप में होंगे शामिल
नवजोत सिद्धू ने नए ट्वीट से मचाई हलचल, क्या चुनाव से पहले कांग्रेस को देंगे झटका व आप में होंगे शामिल
सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का पूरा समर्थन दिया है। लेकिन नेताओं का घेराव करना ठीक नहीं। स्थानीय स्तर के नेताओं का घेराव करने से कोई लाभ नहीं होगा वे चाहे किसी भी पार्टी का हो। किसानों के साथ पार्टी पूरी तरह से खड़ी है।