बिजली सप्लाई बहाल होते ही जालंधर की इंडस्ट्री में नाइट शिफ्ट शुरू, सोमवार रात अधिकतर फैक्ट्रियों में चला काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

सोमवार रात लगभग 85 फीसद इंडस्ट्री संचालकों की तरफ से नाइट शिफ्ट में श्रमिक बुलाकर उत्पादन चालू करवा दिया।

पावरकॉम ने सोमवार शाम 630 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक बिजली सप्लाई निर्विघ्न जारी रखने के आदेश जारी किए थे। आदेशों की कॉपी सर्कुलेट होते ही इंडस्ट्री संचालकों ने आनन-फानन में श्रमिकों को बुलाकर नाइट शिफ्ट शुरू करवा दी

 मानसून आते ही इंडस्ट्री को मिली साढ़े 37 घंटे की राहत का सदुपयोग करते हुए जालंधर की अधिकतर इंडस्ट्रीज में सोमवार रात को नाइट शिफ्ट लगाकर उत्पादन चालू कर दिया गया। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सोमवार शाम 6:30 बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक बिजली सप्लाई निर्विघ्न जारी रखने के आदेश जारी किए थे। आदेशों की कॉपी सर्कुलेट होते ही इंडस्ट्री संचालकों ने आनन-फानन में श्रमिकों को नाइट शिफ्ट के लिए बुला लिया गया और तत्काल उत्पादन भी चालू करवा दिया गया। पीएसपीसीएल ने फिलहाल बुधवार सुबह आठ बजे तक बिजली सप्लाई चालू रखने की नोटिफिकेशन जारी की है। इसके मद्देनजर अब उद्योगपतियों ने मंगलवार की रात को भी नाइट शिफ्ट लगाने का निर्णय लिया है। 

85 फीसद के लगभग इंडस्ट्रीज में नाइट शिफ्

जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हिंद पंप के संचालक नरेंद्र सिंह सग्गू ने कहा कि सोमवार की रात लगभग 85 फीसद इंडस्ट्री संचालकों की तरफ से नाइट शिफ्ट में श्रमिक बुलाकर उत्पादन चालू करवाया गया है, जिसके मंगलवार रात को भी लाभ चालू रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बुधवार सुबह आठ बजे से लेकर वीरवार सुबह आठ बजे तक बिजली सप्लाई जारी रहने को लेकर असमंजस है। इस संबंध में फिलहाल पीएसपीसीएल के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है। 

उद्योगपतियों को सता रहा वीकेंड का डर

शनिवार एवं सोमवार को हुई मानसून की बारिश के बाद साढ़े 37 घंटे के लिए इंडस्ट्री को बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई, लेकिन अब उद्योगपतियों को यह डर सता रहा है कि अगर आगामी 2 दिन में पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो पावर काम की तरफ से कहीं दोबारा वीकेंड लागू न कर दिया जाए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.