![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-corona_virus6_21748646_12057154_0.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण न्यूनतम स्तर पर आ चुका है।
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में बुधवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। बुधवार को आया था एक नया केस। एक्टिव केस घटकर 36 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25718 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 455 पर पहुंच चुका है।
आगरा, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है। अब दिन शून्य अथवा एक ही केस सामने आ रहा है। यह बेशक अच्छी बात है लेकिन पूरी तरह निंश्चित हो जाने की भी गलती न करिएगा, बाजार में निकलते समय कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना न भूलें। बुधवार को एक नया केस आया और दो पुराने ठीक हुए। मंगलवार को भी यही स्थिति रही थी। अब तक कुल संक्रमित 25718 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर 36 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 455 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25227 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 1283450 लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार तक 1275800 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर 98.09 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25708, 453 की मौत, 25189 लोग हुए ठीक।
02 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।
03 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25709, 453 की मौत, 25193 लोग हुए ठीक।
04 जुलाई, 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25712, 453 की मौत, 25198 लोग हुए ठीक।
05 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25714, 454 की मौत, 25201 लोग हुए ठीक।
07 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25714, 454 की मौत, 25203 लोग हुए ठीक।
08 जुलाई, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 25715, 455 की मौत, 25205 लोग हुए ठीक।
09 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक।
10 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25715, 455 की मौत, 25219 लोग हुए ठीक।
11 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 455 की मौत, 25223 लोग हुए ठीक।
12 जुलाई, 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 455 की मौत, 25223 लोग हुए ठीक।
13 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25717, 455 की मौत, 25225 लोग हुए ठीक।
14 जुलाई, 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25718, 455 की मौत, 25227 लोग हुए ठीक।