लगातार 12वें दिन अलीगढ़ में नहीं मिला कोई संक्रमित, पुरस्‍कार की उम्‍मीद जगी

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

बुधवार को लगातार 12वें दिन भी जिले में कोरोना का कोई केस नहीं मिला।

बुधवार को लगातार 12वें दिन भी जिले में कोरोना का कोई केस नहीं मिला। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ट्वीट कर लगातार सात दिन तक केस न मिलने पर पुरस्कार के लिए की गई घोषणा के भी सात दिन पूरे हो गए हैं।

अलीगढ़, बुधवार को लगातार 12वें दिन भी जिले में कोरोना का कोई केस नहीं मिला। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ट्वीट कर लगातार सात दिन तक केस न मिलने पर पुरस्कार के लिए की गई घोषणा के भी सात दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब अलीगढ़ जिले को सीएम योगी की तरफ से पुरस्कार मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसका ये नहीं कि कोरोना खत्म हो गया। मास्क लगाने की आदत बनाए रखनी हाेगी। शारीरिक दूरी का पालन भी करना होगा। जिले में दो जुलाई काे कोरोना का अंतिम केस था। वहीं, दो तीन दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी शून्य हो गई थी। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से आठ जुलाई को ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था। ऐसे में एलान किया गया था कि अगर अलीगढ़ जिले में लगातार सात दिन तक कोई संक्रमित नहीं मिलता है तो फिर जिले को पुरस्कृत किया जाएगा।

अधिक से अधिक नमूनों की जांच के आदेश

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक नमूनों की जांच के भी आदेश दिए गए थे। ऐसे में सभीअफसरों की नजर इसी समय सीमा पर थी। बुधवार को भी जिले में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। इसी के साथ सीएम की तरफ से की गई घोषणा का भी समय पूरा हो गया है। अब संभावना जताई जा रही है कि अलीगढ़ को जल्द ही पुरस्कार मिल सकता है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि यह पूरे जिले के सहयोग के चलते हो पाया है। लगातार 12वें दिन भी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। हालांकि, मेरी जिले के सभी लोगों से अपील है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी का प्रयोग करें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.