बिजली विभाग ने की चेकिंग, चोरी की बिजली जलाते आठ लोग पकड़े

harshita's picture

RGA न्यूज़

हाथरस में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाती बिजली विभाग की टीम।

तमाम आदेशों और बंदिशों के बावजूद शहर में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। गुरुवार की तड़के बिजली विभाग की ओर से से अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोग एेसे पकड़े गए जो कि बिजली चोरी कर रहे थे।

 हाथरस तमाम आदेशों और बंदिशों के बावजूद शहर में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। गुरुवार की तड़के बिजली विभाग की ओर से से अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोग ऐसे पकड़े गए जो कि बिजली चोरी कर रहे थे। अब विभाग इनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रहा है।

गुरुवार की अलसुबह ही चेकिंग को निकली टीम

एसडीओ पवन वर्मा के नेतृत्व में टीम तड़के ही हाथरस टाउन एरिया में चेकिंग के लिए निकल पड़ी। टीम ने विभव नगर, सीमा उपाध्याय नगर, अय्यापुर में अभियान चलाया गया। टीम ने यहां पर आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। ये लोग मीटर बाईपास कर और सीधे तार डालकर चोरी कर रहे थे। टीम को देखकर अन्य लोगों ने तार उतार लिए थे। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी बर्दा्श्त नहीं की जाएगी। इनके खिलाफ रिपोर्ट कराएंगे।

8 लोग पकड़े गए थे कल

मगलवार को तड़के एसडीओ एसएन पांडेय के निर्देशन में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। टीम की ओर से अलीगढ़ रोड पर तमनागढ़ी, न्यू तमनागढ़ी, आनंदपुरी कालोनी में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। यहां आठ लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। ये लोग भी मीटर बाईपास कर और सीधे तार डालकर चोरी कर रहे थे।

बिजली चोरी से बढ़ रहा है लाइन लास

शहर में विभवनगर, काशीरामनगर, जलेसर रोड, कोटा रोड सहित कई फीडर ऐसेसे हैं जहां पर लाइन लॉस सबसे अधिक हो रहा है। इससे विभाग को दोहरा नुकसान हो रहा है। लाइनों पर लोड बढ़ने के साथ राजस्व भी नहीं मिल रहा है। इससे अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है। कटिया डालने वालों से जो उपभोक्ता नियमित बिल जमा करते हैं उनकी लाइन के तार भी छूट जाते है। इससे उनके यहां बिजली गुल हो जाती है। उन्हें बेवजह परेशानी उठानी पड़ती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.