![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-investigation_1_21776763_105641732_9.jpg)
RGA न्यूज़
हत्याकांड के शामिल सभी आरोपितों के पकड़े जाने पर पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी।
माना जा रहा है कि जिस तरह से किसान राकेश के साथ शराब पार्टी की गई और फिर गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हमला कर कत्ल किया गया उसमें चार से पांच लोगों के शामिल होने अनुमान है
प्रयागराज, करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुए किसान राकेश पाल के कत्ल की साजिश उसके ही साथी ने रची थी। हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस को पकड़े गए एक आरोपित व कुछ अन्य की पूछताछ से जानकारी मिली है। हालांकि अब फरार चल रहे साथी की गिरफ्तारी होने पर ही साफ हो सकेगा कि हत्या की योजना उसने ही बनाई थी या फिर किसी और ने। अभी तक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि वारदात के पीछे पैसे का ही विवाद था। अब राकेश को गोली किसने मारी थी, असलहा व कारतूस किसने दिया था और चापड़ से वार किसने किया था। इन सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है। हत्याकांड के शामिल सभी आरोपितों के पकड़े जाने पर पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी।
हत्या से पहले राकेश ने साथी के साथ खरीदी थी बीयर
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने कई माह पहले राकेश को 30 हजार रुपये दिए थे। मगर उसके बाद न तो संबंधित व्यक्ति को जमीन मिली और न ही पैसा। इस बात को लेकर उनके बीच कई बार विवाद भी हुआ था। फिर शराब पिलाकर हत्या करने की योजना बनाई गई। हालांकि घटना से पहले राकेश जिस शख्स के साथ बियर लेने के लिए गया था और फिर खेत तक पहुंचा था, वह पकड़ से दूर है। यही व्यक्ति राकेश का घनिष्ठ साथी बताया जाता है और उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। उसकी पहचान हो गई। पुलिस का दावा है कि हत्या का कारण साफ हो गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात में कुल कितने लोग शामिल थे।
हत्याकांड में चार से पांच आरोपितों के शामिल होने का शक
माना जा रहा है कि जिस तरह से किसान राकेश के साथ शराब पार्टी की गई और फिर गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हमला कर कत्ल किया गया, उसमें चार से पांच लोगों के शामिल होने अनुमान है। फिलहाल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पैसे के विवाद में कत्ल हुआ था। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।