![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_07_2021-chandigarh_crime_21833648_0.jpg)
RGAन्यूज़
गिरफ्तार सांप तस्कर के साथ चंडीगढ़ पुलिस। जागरण
15 लाख रुपये में दोमुंहा सांप बेचने की फिराक में घूमते एक तस्कर को पुलिस ने सेक्टर-23 स्थित गवर्नमेंट स्कूल के समीप से गिफ्तार कर लिया। आरोपित पंजाब के पठानकोठ के रहने वाले रवि के तौर पर हुई।
, चंडीगढ़। घर में खुशहाली के लिए 15 लाख रुपये में दोमुंहा सांप बेचने की फिराक में घूमते एक तस्कर को पुलिस ने सेक्टर-23 स्थित गवर्नमेंट स्कूल के समीप से गिफ्तार कर लिया। आरोपित पंजाब के पठानकोठ के रहने वाले रवि के तौर पर हुई। उसके पास बरामद एक दोमुहां सांप को पुलिस ने वन्य जीव विभाग को सौंप दिया। सेक्टर-17 थाना पुलिस का दावा है कि आरोपित घर में खुशहाली होने का हवाला देकर लोगों को सांप बेचता है।
सेक्टर-23 स्थित बीडी हॉस्पिटल के समीप सीनियर कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल बजिंदर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच थाना प्रभारी राम रतन शर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पंजाब से आकर दो मुहां सांप की तस्करी के चक्कर में घूम रहा है। किसी ग्राहक के मिलने पर सांप बेच देगा। इसके बाद एसएसपी कुलदीप चहल को जानकारी देकर थाना प्रभारी के सुपरविजन में टीम गठित कर नकली ग्राहक बनाकर दो कांस्टेबलों को भेजा गया। जिसके बाद मोलभाव करने के बाद आरोपित को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
कांस्टेबल बने बोगस ग्राहक, असली नोट की गड्डी में चिपकाया कागज
कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल बजिंदर बोगस ग्राहक बनकर तस्कर रवि के पास पहुंचे थे। इस दौरान एक कागज की गड्डी पर उपर-नीचे पांच-पांच के दो-दो नोट चिपकाया था। आरोपित रवि के सौदा करने के बाद पैसा पकड़कर कांस्टेबल ने सांप खरीद लिया। इसी दौरान आरोपित को रंगेहाथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कांस्टेबल से मिलने वाले नोट भी बरामद कर लिया।