![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_07_2021-jalandhar_girl_murder_21835298.jpg)
RGAन्यूज़
मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जालंधर के रायपुर रसूलपुर गांव के पास नहर से वीरवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैर करने के लिए निकले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है
जालंधर। मकसूदां के रायपुर रसूलपुर गांव के पास बल्लां गांव जाने के रास्ते में नहर से वीरवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैर करने के लिए निकले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है। हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें भी जांच के लिए पहुंची। युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, जो देखने से नेपाली मूल की प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंची तो देखा कि नहर के ऊपरी हिस्से की सड़क पर खून बिखरा हुआ था। शव को नहर से बाहर निकाला गया तो युवती के सिर के पिछले हिस्से में एक बड़ा जख्म था, जो कि देखने से किसी धारदार हथियार से बना प्रतीत हो रहा था। वहीं युवती के माथे पर आंखों के ऊपर एक गोली का निशान भी था। पुलिस को घटनास्थल को देखने से यही प्रतीत हो रहा है कि युवती के सिर पर पहले धारदार हथियार से हमला किया गया और फिर उसके सिर में गोली मारी गई है। पुलिस की मानें तो युवती की हत्या बुधवार रात करीब तीन बजे के आसपास हुई है। जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक 7.65 बोर का खोल भी बरामद हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस की तीन टीमें
डीएसपी वीरेंद्र औजला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा ङ्क्षफगरङ्क्षप्रट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। पुलिस की तीन टीमें हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि हत्यारोपितों ने रात के अंधेरे में युवती की हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया।