मेरठ की टाम ब्वाय से तीन लड़कियों ने की पंजाब में ठगी, लिंग परिवर्तन कर करना चाहती थी युवती से शादी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

मेरठ की टाम ब्वाय से पंजाब में ठगी। सांकेतिक फोटो

मेरठ की रहने वाली टाम ब्वाय (पुरुष हार्मोंस वाली युवती) एक युवती से प्यार करती है। इसके लिए वह लिंग परिवर्तन कराना चाहती थी। इसके लिए उसका संपर्क लुधियाना में रह रही तीन युवतियों से हुआ जिन्होंने उससे ठगी 

 लुधियाना। उत्तर प्रदेश के मेरठ की टाम ब्वाय (पुरुष के हार्मोंस वाली युवती) का लिंग परिवर्तन कराने का झांसा देकर लुधियाना की तीन युवतियों द्वारा दो लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। हालांकि पकड़े जाने पर युवतियों ने थाने में 60 हजार रुपये लौटा दिए। मगर अब भी मेरठ की टाम ब्वाय अपनी बाकी रकम के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है।

टाम ब्वाय ने बताया कि वह मूलरूप से मेरठ के एक गांव की रहने वाली है और वहां एक युवती से प्रेम करती है। दोनों शादी करना चाहती थीं। उसके लिए उसे अपना लिंग परिवर्तन कराना था। कुछ समय पहले इंटरनेट मीडिया के जरिए उसकी लुधियाना के पीपल चौक इलाके में रहने वाली हिमाचल की तीन लड़कियों से जान पहचान हुई। उनमें से एक लड़की थी, जबकि दो टाम ब्वाय थीं।

तीनों ने कहा कि वह लुधियाना आ जाए और वह उसका लिंग परिवर्तन करवा देंगी। उनके कहने पर वह घर से दो लाख रुपये लेकर लुधियाना आ गई। यहां तीनों ने उसे अपने साथ दो दिन रखा और पैसे लेकर कहा कि डाक्टर से अपाइंटमेंट लेकर वह उसे फोन कर बुला लेंगी। इसके बाद उसे घर वापस भेज दिया।

उसने आरोप लगाया कि इसके बाद तीनों लड़कियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर उसने सारी बात अपने भाई को बताई और दोनों लुधियाना आ गए। यहां तीनों लड़कियों ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद भाई ने पुलिस बुलाकर उसे छुड़वाया। इसके पश्चात पुलिस की सारा मामला बताकर शिकायत दी। इस पर तीनों लड़कियों ने उसे 60 हजार रुपये लौटा दिए और बाकी की रकम कुछ समय बाद देने की बात कही। अब तीनों लड़कियां बाकी रकम देने में आनाकानी कर रही हैं। उसने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस भी उसकी बात नहीं सुन रही, क्योंकि वह मेरठ की रह

मामले के संबंध में जांच अधिकारी एएसआइ जतिंदर सिंह को फोन किया गया तो वह बंद आया। एसएचओ मनजिंदर कौर तथा एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया रणधीर सिंह को भी कई बार फोन किया गया, मगर उन्होंने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.