भागलपुर में जदयू नेता से 10 लाख तो मुखिया से पांच लाख की रंगदारी मांगी, दी धमकी-रुपया पहुंचा दो नहीं तो....

harshita's picture

RGA न्यूज़

भागलपुर में लगातार रंगदारी का मामला बढ़ता जा रहा है।

भागलपुर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। आजकल भी रंगदारी मांगने का मामला बढ़ता जा रहा है। भागलपुर में जदयू नेता दुर्गेश साह से 10 लाख की रंगदारी मांगी। इस मामले में कुख्यात गिरफ्तार। वहीं एक मुखिया से भी पांच लाख की रंगदारी मांगी गई।

नारायणपुर/भागलपुर। भागलपुर के बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी जदयु नेता दुर्गेश साह से गुरुवार को दस लाख की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात कुंदन यादव को तीन घण्टे में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कुंदन के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। वह पहले से रंगदारी के एक मामले में फरार चल रहा था। उससे पुलिस टीम पूछताछ बाद उसकी निशानदेही पर अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार जदयु नेता को कुंदन ने 10 लाख रुपये बतौर रंगदारी देने को बोल यह धमकी दी थी कि रुपये नहीं देने पर जान से मार डालेंगे। घटना से भयभीत जदयू नेता ने बबरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी। मामले में वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे कुंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के अंदर कुंदन यादव को मुखबिर की सटीक सूचना पर दबोच लिया गया। कुंदन के आतंक से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। वह मोहल्ले के लोगों को भी टारगेट में ले रखा था। जदयू नेता को भी बबरगंज पुलिस एक बार मद्य निषेध अधिनियम में हिरासत में ली थी, जिसको लेकर तब काफी हंगामा हुआ था।

अपराधियों ने मुखिया से मांगी पांच लाख की रंगदारी, पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रोका

नारायणपुर प्रखंड के बैकठपुर दुधेला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल से पांच लाख रूपये की रंगदादी की मांग करते हुए पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को रोका। मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के कोदराभीत्ता में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हो रहा हैं। गुरुवार की साढ़े चार बजे गांव के ही कारे लाल मंडल अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैश होकर निर्माण स्थल पर आया। वहां पर कार्य कर रहे मजदूर मु. इस्माइल से कहा कि कम बंद कर दो। मुखिया से कह देना कि काम करना हैं तो पांच लाख रूपये की रंगदारी देना होगा। मजदूर के साथ मारपीट भी किया। उसका मोबाइल तोड़ दिया। तीन गोली भी चलाया। डर से मजदूर काम बंद कर भाग गया। इस संबंध में मुखिया ने फोन एसडीपीओ दिलीप कुमारको जानकारी दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वहां पर पुलिस जवान भेजा गया हैं। प्रथम दृष्टया रंगदारी मामला नहीं लगता हैं। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच करेगी। वहीं प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत वीरबन्ना निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बीरबन्ना के मृत्युंजय यादव से शिवनंदन यादव, बिजो यादव, भोला यादव, राहुल यादव पर मारपीट गाली-गलौज तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि दस जुलाई को नगरपारा मौजा में स्थित जमीन पर सभी ने आकर पिलर गाड़ दिया जब पिलर को हटाने के लिए कहा गया तो दो लाख का रंगदारी मांगा। इस मामले का अनुसंधान एसआई रज्जाक अली कर रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.