लुधियाना के करीमपुरा बाजार में एक्टिवा खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ केस

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

लुधियाना के करीमपुरा बाजार में ग्राहक की एक्टिवा खड़ी करने को लेकर अन्य दुकानदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी पर हमला कर दिया और धमकियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

लुधियाना में करीमपुरा बाजार में एक्टिवा खड़ी करने को लेकर मारपीट हुई।

 लुधियाना। लुधियाना के करीमपुरा बाजार में एक्टिवा खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान ग्राहक की एक्टिवा खड़ी करने को लेकर अन्य दुकानदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी  पर हमला कर दिया और धमकियां देते हुए फरार हो गए। डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि तीनों आरोपितों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शिकायतकर्ता दुकानदार सरबजीत सिंह (निवासी न्यू किदवई नगर) ने पुलिस को बताया कि करीमपुरा बाजार में उनकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है। उस गली में लगभग 10 दुकानें हैं। एक ग्राहक ने सांझी गली में अपनी एक्टिवा खड़़ी की थी। इसी दौरान आरोपित परमजीत सिंह ने एक्टिवा उनकी दुकान के आगे खड़़ी कर दी। जब उन्होंने दुकान के आगे एक्टिवा खड़ी करने से रोका तो वह रोष में आ गए और साथियों के साथ मिलकर उनके भाई तरनदीप सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उनकी दाढ़ी से खींचने का प्रयास किया। हमला करने के बाद आरोपित भाग खड़़े हुए। पुलिस ने घायल के बयान पर करीमपुरा बाजार निवासी परमजीत सिंह, राजू और संजीव कुमार पर केस दर्ज कर लिया। लेकिन अभी किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

दुकान में घुस कर चाकू मारे, दुकानदार जख्मी

लुधियाना। पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति ने फील्डगंज में एक दुकान में घुसकर दुकानदार पर चाकुओं से वार कर दिया। घायल को तत्काल लोगों ने अस्पताल पहुंचाय, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। कूचा नंबर नौ के दुकानदार मिश्रीलाल ने बताया कि घटना के समय वह अपनी रेडीमेड कपड़े की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान राजेश कुमार (निवासी फील्डगंज) उनकी दुकान पर पहुंचा और उसके पेट पर चाकुओं से हमला कर दिया। दुकानदार के लहूलुहान होने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल मिश्री लाल को एसपीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह फरार बताया जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.