लुधियाना में बीबीए कालेजों के वार्षिक सर्वेक्षण में पीसीटीई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस को मिला 64वां स्थान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Annual Survey BBA colleges 25वें वार्षिक सर्वेक्षण में कालेजों की क्षमता का आंकलन इनटेक क्वालिटी और गवर्नेंस अकादमिक उत्कृष्टता बुनियादी ढांचे और रहने के अनुभव व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास करियर की प्रगति और प्लेसमेंट जैसे मापदंडों पर किया है।

 लुधियाना। Annual Survey BBA colleges पीसीटीई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस को इंडिया टुडे द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ बीबीए कालेजों के 25वें वार्षिक सर्वेक्षण में 64वां स्थान मिला है। बात अगर पंजाब की करें तो पीसीटीई को सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों सहित छठे सर्वश्रेष्ठ कालेज के रूप में स्थान दिया गया है। साल 2021 के 25वें वार्षिक सर्वेक्षण में कालेजों की क्षमता का आंकलन इनटेक क्वालिटी और गवर्नेंस, अकादमिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे और रहने के अनुभव, व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास, करियर की प्रगति और प्लेसमेंट जैसे मापदंडों पर किया है। पीसीटीई ने हमेशा छात्रों को औद्योगिक प्रदर्शन, प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा अतिथि व्याख्यान, उद्यमिता कार्यशालाएं, उपभोक्ता हब-एक गतिविधि द्वारा अवगत कराया है।  इसके अलावा विद्यार्थियों को अनिवार्य इंटर्नशिप, गूगल  डिजिटल मार्केटिंग और एनआइएसएम की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।

बता दें कि पीसीटीई का एक स्टार्टअप फोरम भी है जो छात्रों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है। पीसीटीई के डायरेक्टर  डा. राजप्रीत चतवाल ने कहा कि इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करता है और विभिन्न मंच प्रदान कर उनके समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता है जहां छात्र पूरी तरह से अपनी प्रतिभा और क्षमता का पता लगा सकते हैं। पीसीटीई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के महानिदेशक डा. केएनएस कंग  ने कहा कि पीसीटीई ने हमेशा छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में काम किया है जो न केवल उन्हें अकादमिक रूप से मदद करता है बल्कि उन्हें अपना करियर बनाने में भी मदद करत

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.